फिरोजाबाद। साध्वी कंप्यूटर सेंटर व आर.एस. मढ़ावार विद्या मंदिर द्वारा आयोजित 30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का समापन बी.आर. मिलन वाटिका रामनगर में रंगारंग कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष शेर सिंह थाना लाइनपार, विशिष्ट अतिथि पूर्व महापौर प्रत्याशी उज्जवल गुप्ता, सत्यवीर गुप्ता नेता, रमा भदोरिया, सुनील दत्त गुप्ता, घनश्याम गुप्ता, रामचंद्र वर्मा, राजकिशोर वर्मा व प्रशांत वशिष्ट द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का आगाज प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से किया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित जिला स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता में साध्वी कंप्यूटर सेंटर की टीम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 रू. का पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही टीम को राज्य स्तर में चयनित होने पर लखनऊ में अगस्त में अपनी प्रस्तुती देगी। कार्यक्रम के थाना लाइनपार प्रभारी शेर सिंह व सहयोगी महिला पुलिस कर्मियों ने छात्राओं को मिशन शक्ति के बारे में जानकारी दी। शिविर में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विशाल वर्मा, अनुज गुप्ता व नेहा सिंह ने किया। समर कैंप के सफल आयोजन के लिए विशाल वर्मा, पिंकेश वर्मा, अनुज गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अभय शर्मा, गौतम गुप्ता, अनिल कुमार झा, आशीष सविता, अवनीश कुमार, अवनीश चौहान, दीपक धनगर, सुनील गुप्ता मुक्तश्वर महादेव मंदिर समिति अध्यक्ष, राजा गुप्ता, विशाल गुप्ता, अमर गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता, सूरज कुमार, अभय सोनी, करन वर्मा आदि मौजूद रहे।