-20 से 40 वर्ष पूर्व बनी शहर की नालों की पुलियाओं को किया निरीक्षण, अधिकारियों संग किया मंथन
फिरोजाबाद। शहर में बरसात के कारण हो रहे जलभराव को देखते हुए महापौर व नगर विधायक ने निगम अधिकारियों के संग 20 से 40 वर्ष पूर्व बनी नाले की पुलियाओं को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नीची हुई पुलियाओं को शीघ्र ही ऊॅचा कराने के लिए मंथन किया गया।
मंगलवार को महापौर कामिनी राठौर व नगर विधायक मनीष असीजा ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के साथ ककरऊ कोठी पुलिया, महादेव नगर, अशाबाद पुलिया, सर्कुलर रोड, कैंची वाली पुलिया, नालबंद पुलिया, कस्साबान, पैमेश्वर गेट, राजपूताना, मालवीय नगर आदि पुलियाओं का लगभग स्थलीय निरीक्षण किया। नगर विधायक ने बताया लगभग 20 से 40 वर्ष पूर्व बनी यह सभी नाले की पुलिया नीची हो चुकी है। इन सभी पुलियाओं को जल्द ही ऊॅचा कराकर शहर के लोगों को जलभराव से मुक्ति दिलाई जायेगी। निरीक्षण के दौरान महापौर पति सुरेन्द्र राठौर, जेडएसओ संदीप भार्गव, महाप्रबंधक जल रामबाबू राजपूत, पार्षद हरिओम गुप्ता चटनी, वाहिद भाई, इकरार, आशीष दिवाकर, पूर्व पार्षद हरिओम वर्मा, मुकुल दिवाकर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया