थाना टूण्डला पुलिस टीम के द्वारा ठा बीरीसिंह एजूकेशनल सोसाइटी मार्केट में दुकान/ गोदाम से चीनी की बोरीयाँ चोरी करने वाले 03 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार ।
अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की गयी 32 चीनी की बोरी की गयी बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार व उ0नि0 श्री योगेश नागर मय हमराहीगणो के द्वारा मुखबिर की सूचना पर तीन शातिर अभियुक्तगण 1. विकास उर्फ किरकिरा पुत्र राजू निवासी कोटकी थाना पचोखरा फिरोजाबाद उम्र करीब 26 वर्ष, 2. भारत सिंह पुत्र मक्खन लाल निवासी सरस्वती नगर थाना टून्डला फिरोजाबाद उम्र करीब 50 वर्ष, 3. अमित पुत्र भूरी सिंह निवासी कोटकी थाना पचोखरा फिरोजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष को दिनांक 10.07.2023 को स्टेशन रोड पर सब्जी मण्डी के पास से पकडा गया तथा अभि0गण की निशादेही पर रेलवे कालोनी के पास बच्चा पार्क के पास खण्डर में से 32 बोरी चीनी बरामद कर समय करीब 23.45 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण —-
दिनांक 08.07.2023 को वादी द्वारा सूचना दी की वादी की दुकान ठा बीरीसिंह एजूकेशनल सोसाइटी मार्केट में से अभि0गण द्वारा चीनी की बोरीयाँ चोरी कर ली गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 504/2023 धारा 380 भादवि दिनांक 08.07.2023 को पंजीकृत हुआ था उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु दिनांक 10.07.2023 को उ0नि0 योगेश नागर मय हमराह फोर्स के थाना हाजा से रवाना होकर थाना क्षेत्र में देखरेख शान्ति व्यवस्था व चैकिंग सदिग्ध ब्यक्ति वाहन मे दीपा चौराहे पर पहुंचे थे जहा पर मुखबिर के द्वारा सूचना दी कि उक्त चोरी की घटना को कारित करने वाले अभियुक्तगण सब्जी मण्डी के पास खडे है। जहा पर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1. विकास उर्फ किरकिरा पुत्र राजू निवासी कोटकी थाना पचोखरा फिरोजाबाद उम्र करीब 26 वर्ष, 2. भारत सिंह पुत्र मक्खन लाल निवासी सरस्वती नगर थाना टून्डला फिरोजाबाद उम्र करीब 50 वर्ष, 3. अमित पुत्र भूरी सिंह निवासी कोटकी थाना पचोखरा फिरोजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । तथा अभि0गणो की निशादेही पर रेलवे कालोनी में बच्चा पार्क के पास खण्डर से चोरी की गयी चीनी की 32 बोरी बरामद हुई । अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 10.07.2023 समय रात्रि 23.45 बजे स्थान सब्जी मण्डी के पास कस्बा व थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।

विवरण पूछताछ –
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर एक स्वर में बताया कि साहब हमारा दुकान का विवाद अनिल कुमार से चल रहा है जिसका मुकदमा सिविल कोर्ट मे चल रहा है । जिसमे कोर्ट मे अनिल ने चीनी उक्त दुकान मे रखी हुई दर्शायी है जिसकी वजह से अनिल का मुकदमे मे पलडा भारी था तो हम लोगो नें मिलकर योजना बनाई कि अनिल जैन की दुकान से चीनी की बोरी को गायव कर दिया जाये जिससे की कोर्ट मे अनिल का दावा कमजोर पड जाये इसी योजना के तहत हमने अनिल की दुकान से उसकी दुकान का ताला तोडकर उसमे रखी 32 बोरी चोरी कर ली और उनको हमने धीरे धीरे बेचने के इरादे से रेलवे कालोनी मे बने सुनसान खण्डर मे रख दिया था एक एक करके उनको बेचने की योजना हम बना रहे थे रात मे हम धीरे से उन खण्डहरो से उक्त चीनी की बोरी को निकाल कर बेचने के लिए ले जाने के लिए सब्जी मण्डी के पास खडे हुए थे लेकिन आपने हमे पकड लिया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. विकास उर्फ किरकिरा पुत्र राजू निवासी कोटकी थाना पचोखरा फिरोजाबाद उम्र करीब 26 वर्ष ।
2. भारत सिंह पुत्र मक्खन लाल निवासी सरस्वती नगर थाना टून्डला फिरोजाबाद उम्र करीब 50 वर्ष .
3. अमित पुत्र भूरी सिंह निवासी कोटकी थाना पचोखरा जनपद फिरोजाबाद उम्र करीब 32 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग –
1. मु0अ0स0 504/2023 धारा 380/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी-
1. 32 बोरी चीनी ।
2. एक अदद सब्बल लोहे ।

गिरफ्तारी /बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद।
2. उ0नि0 योगेश नागर थाना टूण्डला फि0बाद।
3.हैका0 346 दिलीप कुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
4.हैका0 737 राजकुमार थाना टूण्डला फि0बाद ।
5. का0 123 भूपेन्द्र सिह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
6.का0 401 लक्ष्मण सिंह थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया