मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर टूंडला एसडीएम सतेंद्र सिंह व ईएलसी के नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने की बैठक।
एसडीएम सतेंद्र सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य शुरू किया जा चुका है। इसके तहत आयोग द्वारा प्री-रिवीजन एक्टीविटी का शैड्यूल जारी कर दिया गया है। इसके तहत बीएलओ की चुनाव संबंधित सभी जानकारियों बारे प्रशिक्षण पूरा करवा लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 1 जून से 20 जुलाई तक ईआरओ, एईआरओ व बीएलओ आदि की ट्रेनिंग करवाई जाएगी। 21 जुलाई से 21 अगस्त तक बीएलओ द्वारा हाउस टू हाउस वेरिफिकेशन का कार्य किया जाएगा। 22 अगस्त से 29 सितंबर तक रेशनलाइजेशन व मतदान केंद्रों की शिफ्टिंंग आदि का कार्य किया जाएगा। 30 सितंबर से 16 अक्टूबर तक विभिन्न प्रकार के फार्मेट व मतदाता सूची का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इसके अलावा मतदाता सूची की विभिन्न गतिविधियों के अनुसार 17 अक्टूबर को मतदाता सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, 17 अक्टूबर से 30 नवंबर तक मतदाता सूची पर दावें व आपत्तियां फाइल की जा सकेंगी। 26 दिसंबर तक प्राप्त दावें व आपत्तियों का निपटान किया जाएगा और 5 जनवरी, 2024 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।
निर्देश देते हुए कहा कि 21 जुलाई से 21 अगस्त तक सभी बीएलओ घर-घर जाकर भौतिक सर्वे करें और नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़े तथा मृतक व स्थान छोडक़र जा चुके मतदाताओं के फार्म भरवाकर नियमानुसार उनका नाम मतदाता सूची से हटवाने बारे कार्रवाई करें। सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करें और इस दौरान यदि कोई मतदान केंद्र जर्जर स्थिति में है या वहां पर मूलभूत सुविधाओं जैसे रोशनी, पीने के साफ पानी, शौचालयों, रैंप इत्यादि की कमी है तो उसे दुरूस्त करवाए।
ईएलसी के सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक नागरिक को मतदान करने का समान रूप से अधिकार प्राप्त है। इसी के चलते भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार एक जनवरी, 2024 को आधार तिथि मानकर मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में कोई भी त्रुटि हो तो उसे सही कर लिया जाए। जिन व्यक्तियों की आयु एक अक्टूबर, 2023 को 18 वर्ष पूरी हो गई है, तो उस सभी पात्र नागरिकों के वोट बनाए जाएं। बैठक में एसडीएम सतेंद्र सिंह,ईएलसी सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु शर्मा,रौनक रावत,विशाल,बीएलओ ,सुपरवाइजर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया