फ़िरोज़ाबाद के थाना बसई मोहम्मद पुर ने एक वृद्ध की हत्या के मामले मेँ सगे बेटे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है, पुलिस का दावा है प्रॉपर्टी को लेकर कलयुगी बेटे अपने दोस्त के साथ मिलकर हत्या की थीं
वीओ -बीते दिन के गांव मडुआ मेँ 65 वर्षीय दीन दयाल नामक वृद्ध की ह्त्या हुयी थीं, थाना बसई मोहम्मद पुर ने हत्या की अनसुलझी गुत्थीं सुलझाते मृतक के सगे बेटे दीपक और उसके दोस्त छविराम को गिरफ्तार किया है, पुलिस का दावा है दीपक ने 27 बीघा जमीन के लिए अपने पिता दीन दयाल की गला दवाकर हत्या की है, पुलिस ने दोनों आरोपियों को सुसंगत धाराओं मेँ सलाखों के पीछे पंहुचा दिया है
About Author
Post Views: 203