थाना लाइनपार पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 02 वांरटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशानुसार वारंटी अभिय़ुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल नेतृत्व में थाना लाइनपार पुलिस द्वारा 02 नफर वारंटी अभियुक्त 1.सुभाष पुत्र मुन्नालाल (उम्र करीब 37 वर्ष) 2. नन्दकिशोर पुत्र मुन्नालाल (उम्र करीब 42 वर्ष) निवासीगण हनुमान बगीची के पीछे वाली गली रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद सम्बन्धित वाद संख्या-1692/15 बनाम हरिओम/मुन्नालाल अन्तर्गत धारा 452/323/504/506 भादवि थाना लाइनपार फिरोजाबाद दिनांक पेशी 21/07/2023 मा0 न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी फिरोजाबाद को घऱ पर दविश देकर दिनाँक 10.07.2023 को गिरफ्तार किया गया है । वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार शुदा वारंटी अभियुक्त —
1.सुभाष पुत्र मुन्नालाल 2. नन्दकिशोर पुत्र मुन्नालाल निवासीगण हनुमान बगीची के पीछे वाली गली रामनगर थाना लाइनपार जनपद फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस-टीम-
1-प्र0नि0 श्री शेर सिंह, थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2.उ0नि0 श्री प्रदीप मिश्रा, थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-का0 1044 कृष्ण कुमार, थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
4-है0का0 550 हरीओम, थाना लाइनपार फिरोजाबाद।