फिरोजाबाद। श्री शीतलनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में मुनिश्री अमित सागर ससंघ एवं श्री चंद्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर सदर बाजार में गुरु माँ पुराणमती एवं दिव्यमती माताजी का चातुर्मास प्रारम्भ हो गया।
रविवार को मंदिर प्रांगण में हजारों जिन भक्तों द्वारा दोनों गुरु माँ के चातुर्मास के लिए मंगल कलश की स्थापना की गई। दोनों गुरु माँ को चातुर्मास कमेटी ने श्रीफल भेंट किया। ललितेश जैन एवं दिनेश जैन दुर्गेश ने ध्वजारोहन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम के पांडाल का उद्घाटन मनोज जैन परिवार ने किया। तत्पश्चात चंद्रप्रभु भगवान एवं विद्या सागर महाराज के चित्र का अनावरण अजय जैन एडवोकेट, दीपक जैन, निर्मल जैन ने किया तथा सम्यक दर्शन, ज्ञान, चारित्र ज्योति को प्रज्वलित करने का सौभाग्य चौधरी राजेश जैन एवं मुकेश जैन को मिला। गुरु माँ के चरणों में दिव्य महिला मण्डल एवं साक्षी बालिका ग्रुप ने स्वागत गीत गाया। गुरु माँ को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य सुभाष जैन को मिला। वहीं वस्त्र भेंट करने का सौभाग्य हीरा जैन को प्राप्त हुआ। जबलपुर एवं पाटन से पधारे गुरु माँ के सांसारिक जीवन के भाई अरविन्द कुमार जैन, जिनेश जैन एवं अनंत कुमार जैन का चातुर्मास कमेटी ने तिलक लगाकर पीत दुपटा उड़ाकर स्वागत किया। प्रथम मगल कलश अशोक जैन अनुज जैन तुलसी बिहार परिवार द्वारा स्थापित किया। द्वितीय एवं तृतीय पुण्यशाली मंगल कलश विनोद जैन मिलेनियम, एवं राजकुमार जैन कर्नाटक वालों ने स्थापित किया। तत्पश्चात राजेंद्र प्रसाद जैन राजू, अजय जैन एडवोकेट, संभव प्रकाश जैन, राजीव जैन रागी, अतुल जैन बब्लू, महेंद्र जैन गप्पू, अतुल जैन, अनिल जैन पिंकी जैन, महेन्द्र जैन गुल्ली, विनय जैन, रितेश जैन आदि जिनभक्तों ने मंगल कलश स्थापित किये।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया