-अभाविप ने स्थापना दिवस पर मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
फिरोजाबाद। नौ जुलाई 1949 को जबसे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना हुई है। तब से इस दिन को अभाविप ‘‘राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस’’ के रूप में मनाती है। इसी क्रम रविवार को अभाविप द्वारा विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए एस.आर.के. पीजी कॉलेज के सभागार में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, मुख्य वक्ता प्रदेश सह मंत्री अभाविप शुभम कश्यप एवं कार्यक्रम अध्यक्ष मयंक भटनाकर ने 588 मेधावी छात्रों को शील्ड व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अभाविप के प्रदेश सहमंत्री ाुभम कश्यप ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को आज शिक्षा के साथ-साथ सभी क्षेत्रों में हाथ बढ़ाना चाहिए। विधायक मनीष असीजा ने छात्रों को विद्यार्थी परिषद के साथ से देश हित के लिए कैसे कार्य किया जा सकता है, इस विषय पर प्रकाश डाला। ब्रज प्रांत के विशेष आमंत्रित सदस्य आदी दिवाकर ने विद्यार्थियो के समक्ष विद्यार्थी परिषद के इतिहास एवं निर्माण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला संयोजक विख्यात शर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य राज पालिया, प्रांत छात्र शक्ति सह संयोजक आदर्श गुप्ता, जिला प्रमुख अनिल सागर, महानगर उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा, तेजवंत, महानगर संगठन मंत्री आकाश पाल, रीनू शर्मा, मीनू शर्मा, कुशाग्र गुप्ता, सौरभ राठौर, निर्दोष, अभिषेक, लकी, नितिन, सुमित, रक्षा, दिव्या, जानवी, आदी उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया