थाना एका पुलिस टीम द्वारा 04 शातिर पशु चोरों को मय अवैध असलाह के गिया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये 04 पशु बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में पशु तस्करों / चोरों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण फिरोजाबाद के नेतृत्व एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल पर्यवेक्षण में तथा थाना एका टीम द्वारा मु0अ0सं0 253/2023 धारा 379 भादवि सफल अनावरण करते हुए थाना एका पुलिस द्वारा अभियुक्तगण 1.हरेश 2.पुष्पेन्द्र 3.सतीश 4. संजय को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस एवं चोरी किये गये 04 पशुओं सहित कल दिनाँक 08.07.2023 को जेडा झाल नहर पुल से नगला मोती को जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध पंजीकृत मु0अ0सं0 253/2023 धारा 379 भादवि में धारा 411 भादवि की वृद्धि करते हुए अभियुक्तगणों को जेल भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-
1. हरेश पुत्र नत्थू सिंह यादव निवासी नगला जोरी थाना एका जिला फिरोजाबाद ।
2. पुष्पेन्द्र पुत्र श्यामवीर दिवाकर निवासी नगला मोती थाना एका जिला फिरोजाबाद ।
3. सतीश पुत्र श्रीपाल दिवाकर निवासी नगला मोती थाना एका जिला फिरोजाबाद ।
4. संजय पुत्र राजवीर सिंह यादव निवासी वरसामई थाना हसायन जिला हाथरस ।

अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 330/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 182/2022 धारा 307/506 भादवि थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 145/2014 धारा 302 थाना निधौली कलां, जनपद एटा ।
4. मु0अ0सं0 118/2023 धारा 323/504/506 भादवि थाना एका जनपद फिरोजाबाद
5. मु0अ0सं0 253/2023 धारा 379/411 भादवि थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
6. मु0अ0सं0 254/2023 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।

बरामदगीः-
1. 02 बकरी व 02 बकरा ।
2. 01 अवैध तमंचा 315 बोर ।
3. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. एसओ अन्जीश कुमार सिंह थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 हरिदास यादव थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
3. है0कां0 204 राकेश कुमार थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 559 आशीष राजपूत थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
5. कां0 782 लखन सिंह थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।
6. कां0 925 देवराज सिंह थाना एका जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया