फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन नगर के पालीवाल हॉल में किया गया। इस दौरान लाभार्थियों को आवास की चाबी एवं पीएम स्वनिधि योजना की धनराशि के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सांसद चंद्रसेन जादौन व नगर विधायक मनीष असीजा ने लाभार्थियों को आवास की चाभी और धनराशि के स्वीकृति पत्रों को वितरित किया। इस दौरान पहले लाभार्थियों को प्रधानमंत्री का सीधे संबोधन सुनाया गया। कार्यक्रम में सांसद डॉ. चंद्रसेन जादौन ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार बिना किसी भेदभाव के योजनाओं का लाभ प्रदान कर रही है। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के माध्यम से उन गरीब तबके के लोगों को काफी लाभ मिला हैं। जो कर्ज में दबे रहते थे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में हर योजना का लाभ लाभार्थियों को दिया जा रहा है। इस दौरान काफी संख्या में महिला-पुरुषों को स्वनिधि के स्वीकृति पत्रों का किया। भाजपा जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में डीएम उज्जवल गुप्ता, सीडीओ दीक्षा जैन, एसडीएम सदर के अलावा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी