साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा शिकायतकर्ता के बैंक खाते से साइबर ठगी द्वारा निकाली गई कुल 27000 रुपये की धनराशि को कानूनी कार्यवाही के पश्चात शिकायतकर्ता के खाते में कराया गया वापस ।🔖
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में साइबर ठगों द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार के प्रलोभन देकर जनपदवासियों के बैंक खातों से साइबर ठगी कर निकाली गयी धनराशि को पीडित के बैंक खाते में वापस कराये जाने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में आज दिनांक 07-07-23 को शिकायतकर्ता श्रीमती मंजू शर्मा निवासी थाना क्षेत्र रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद के द्वारा साइबर सेल में एक प्रार्थना पत्र दिया गया था जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके बैंक खाते थे यूपीआई के माध्यम से साइबर ठगी करते हुए ₹27000 की धनराशि निकाली गई थी जिसमें साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा संबंधित नोडल अधिकारी से पत्राचार कर पीड़िता की संपूर्ण धनराशि ₹27000 को उनके खाते में वापस करा दिया गया है, फिरोजाबाद पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही किये जाने पर पीड़िता द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद एवं साइबर सेल पुलिस टीम का धन्यवाद प्रकट किया गया ।