फिरोजाबाद। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं योग वैलनेस सेंटर नगला चूरा में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ वीरेंद्र सिंह के विदाई समारोह के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ओम प्रकाश वर्मा ने मानव जीवन में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही वृक्षारोपण करने व उनके संरक्षण पर बल दिया। मुख्य वक्ता एवं प्रधानाचार्य भगवान दास शंखवार ने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं और पर्यावरण की रक्षा की सामाजिक सुरक्षा की गारंटी हैं। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए एवं वातावरण में प्राणवायु ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह की विदाई के साथ ही उनका प्रभार ग्रहण करने वाले डॉक्टर सुग्रीव अशोक का स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से योगाचार्य डॉक्टर पीएस राना, इंजी. गिरेंद्र सिंह, महेश माथुर, साहब सिंह वर्मा, गया प्रसाद एवं सुरेश चंद्र आदि उपस्थित रहे।