सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु जनपद के दोनों टोल टैक्स एवं एनएच-19 पर विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों के पालन सम्बन्धी बैनर व फ्लैक्स लगवाए जा रहे हैं । 🚔🚔
🖇️🖇️ वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।
🖇️🖇️ होटल / ढाबा मालिकों संग मीटिंग कर वाहनों को निर्धारित पार्किंग एवं रोड पर खडा न करने सम्बन्धी दिए गए दिशा निर्देश ।
🖇️🖇️ टोल टैक्स पर पी0ए0 सिस्टम से निरंतर वाहन चालकों को यातायात के नियमों के सम्बन्ध में किया जा रहा है जागरूक ।
🖇️🖇️ वाहनों पर लगवाए जा रहे हैं रिफ्लैक्टर टेप ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दिनांक 04/07/2023 को प्रभारी यातायात मय पुलिस टीम द्वारा जनपद के टोल टैक्स टूण्डला व कठफोरी पर जाकर टोलों पर लगे पी0ए0 सिस्टम के द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक कराया गया एवं टोल टैक्स पर आने जाने वाले रास्तों पर यातायात नियमों से सम्बन्धित बैनर व फ्लैक्स लगाए गए हैं । साथ ही वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाए जा रहे हैं । टोल टैक्स पर कार्यरत कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि पी0ए0 सिस्टम से निरंतर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते रहें व रात्रि के समय वाहन चालकों को चाय पीने के लिए प्रेरित करने हेतु निर्देशित किया गया है जिससे वाहन चालकों को रात्रि में वाहन चलाते समय नींद न आए, रोड किनारे बने होटल / ढाबों पर जकर वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है एवं होटल / ढाबा मालिकों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित पार्किंग में ही वाहनों को खडा कराएँ । रोड किनारे वाहनों को खडा न कराएँ । रोड किनारे खडे वाहनों को हटवाया गया एवं लाउड हैलर से वाहन चालकों एवं आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।