60 करोड़ से शहर की विद्युत व्यवस्था होगी सुदृढ़
फिरोजाबाद। विद्युत व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं विद्युत चोरी रोकने के साथ ही निर्बाध गति से सुरक्षित विद्युत आपूर्ति कराने के लिए नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयासों के चलते प्रदेश सरकार से स्वीकृत लगभग 60 करोड़ की लागत से होने वाले कार्य का शुभारंभ कोटला रोड स्थित बालकृष्ण गुप्ता की बगीची में हवन-पूजन के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती कामिनी राठौर रहीं। यह कार्य अशोक बिल्डकॉन लिमिटेड नासिक द्वारा लगभग 60 करोड़ रूपए से किया जायेगा।
इस अवसर पर नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि प्रदेश सरकार सुचारू विद्युत व्यवस्था के लिए कृत संकल्पित है। इसी क्रम में कई नए बिजलीघर स्थापित होना प्रस्तावित है। साथ ही पूरे नगर में रबर कोटिड, नई विद्युत केबल लगेंगी। इससे विद्युत चोरी पर लगाम लगेगी। वहीं दुर्घटना रहित सुचारू विद्युत व्यवस्था हो सकेगी। इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील शर्मा, वरिष्ठ नेता भगवान दास शंखवार, रविंद्र शर्मा, हरिओम वर्मा, कैलाश ओझा, डीपी सिंह राठौर, राजेश कुलश्रेष्ट, निकुंज शुक्ला, पार्षद श्याम सिंह यादव, अब्दुल बहाव, पूनम शर्मा, हरिओम वर्मा, विजय शर्मा, राधा शंखवार, लाला राइन, प्रमोद राजोरिया, कायम सिंह शंखवार, मनोज ताऊ, देवेंद्र राजपूत, पंकज यादव, अजब सिंह शंखवार, सुरेश मेट, देशदीपक यादव के अलावा वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ ही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, अधिशासी अभियंता एवं निर्माण एजेंसी के ठेकेदार मौजूद रहे।