फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् संस्कृति शाखा फिरोजाबाद के तत्वावधान में संस्कृति निदेशालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित निःशुल्क कत्थक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किड्स कॉर्नर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कत्थक प्रशिक्षिका तनिष्का सक्सेना, किड्स कॉर्नर स्कूल के डायरेक्टर डॉ मयंक भटनागर, ब्रजप्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष राहुल गर्ग एवं फिरोजाबाद जिला समन्वयक अमित गुप्ता द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्चन कर किया गया। शिविर में प्रथम दिवस भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय, लखनऊ की अनुभवी प्रशिक्षिका तनिष्का सक्सेना द्वारा बालिकाओं को अपनी भारतीय संस्कृति के अनुरूप परम्परागत कत्थक नृत्य शैली को बालिकाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। शिविर में लगभग 60 बालिकाओं ने प्रतिभाग कर उत्साह पूर्वक अत्यंत तन्मयता से प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष सुधीर गुप्ता ने की। इस दौरान धु्रवकांत सिंह, पीयूष अग्रवाल, अमोल बंसल, अमित जैन, अंशू अग्रवाल, अरिहंत जैन, मोहित गर्ग एवं प्रांतीय मीडिया प्रभारी पीयूष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।