फिरोजाबाद। डीएम-एसएसपी अध्यक्षता में आगामी ईद उल अजहा, कावंड यात्रा व मौर्हम के त्यौहारोें के मददेनजर साम्प्रादायिक सौहार्द व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा त्यौहारों को भाईचारें व आपसी प्रेेम भावना के साथ मनानंे के लिए शनिवार को हिंदू-मुस्लिम धर्म के धर्मगुरूओं, संभ्रांत नागरिकांें के साथ बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि विगत वर्षों से सभी धर्मों के लोग आपसी भाई चारे से सभी त्यौहार मिल जुल कर मनाते रहे है, आगे भी उसी तरह से गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखेंगें।
जिलाधिकारी डॉ उज्जवल गुप्ता ने कहा कि सभी धर्मों के त्यौहारों का एक ही मकसद होता है कि दूसरों की भावनाओं को आहत किये बिना हर्षोंल्लास के साथ त्यौहार मनायें। उन्होने जनपद वासियों का आहवाहन करते हुए अपील की है कि किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों को प्रसारित करने से बचे और कोई भी इस प्रकार की सूचना यदि उन्हे प्राप्त होती है, तो उसकी सूचना तत्काल जिला प्रशासन को दें ताकि उस सूचना की जॉच करते हुए उसका निस्तारण कराया जा सके। उन्होने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि खास तौर से त्यौहारों के समय अपने-अपने क्षेत्रों में पानी, बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था मुकम्मल रखें, कुर्बानी वालों दिनांे में विद्युत कटौती नहीं की जाए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलांे, प्रतिबंधित जगहों पर कुर्बानी न करें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि जनपद में सभी स्थानों में पुलिस की व्यवस्था चाक चौबन्द कर दी गई है और सभी चौराहों पर पिकिट के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, समस्त उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी एवं सभी हिन्दू-मुस्लिम धर्मगुरू व संभ्रात नागरिक उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media