फिरोजाबाद। माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन एवं प्रधानाचार्य ओमवीर सिंह के संयोजन में राजकीय हाईस्कूल सिविल लाइन में नशा मुक्ति भारत पर एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
रैली का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ निशा अस्थाना ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली में विद्यार्थी अपने हाथों में विभिन्न नारे लिखे पोस्टर हाथों में लेकर चल रहे थे। जिसमें कसम यह खाएंगे, नशा दूर भगाएंगे, नशा है धीमा जहर, जो छीन लेता है प्राण, नशा करोगे, तो जीवन भर रोएंगे, जन-जन तक संदेश पहुँचाना है, नशे को हाथ नहीं लगाना है, नशे को दूर भगाओ, सुखी परिवार और खुशियां पाओ, बुरी संगति से नाता तोडो, नशे की लत को जल्दी छोड़ो, नशे का मत करो भोग, इससे होंगे अनेक रोग आदि नारे लिखे थे। डीआईओएस ने नशे से होने वाली हानियों एवं बीमारियों के बारे में अवगत कराया। इस दौरान कृष्ण कान्त, राजेश कुमार, प्रीती यादव, पूनम जैन, गौरव कुमार, अशोक उपाध्याय, महीपाल सिंह, नरेन्द्र सिंह, दीप चन्द्र, विष्णु शुक्ला, सुरेश कुमार, राजवीर सिंह, अनुराग के अलावा विद्यार्थी मौजूद रहे।