फिरोजाबाद। नगर निगम द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को नगर निगम के जेडएसओ संदीव भागर्व के निर्देशन में शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया गया।
टीम ने प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने पर संजय पुत्र अमर सिंह निवासी बोधाश्रम से दो हजार, रवी कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी नई बस्ती से दो हजार, डम्बर सिंह पुत्र तुलाराम एलानी नगर आसफाबाद से एक हजार, नीरज पुत्र अरविन्द सिंह निवासी श्रीनगर से एक हजार, अजय पुत्र मुरली निवासी सैलई से दो हजार, शहबाज पुत्र शमशाद निवासी सैलई से एक हजार, शैलेश कुमार पुत्र रामरतन निवासी कोटला मौहल्ला से दो हजार रूपए का शमन शुल्क बसूल किया है। टीम ने कुल 11 हजार रूपए का जुर्माना वसूल कर प्रतिबंधित पॉलीथीन सामग्री को जब्त की है। इस दौरान मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार, प्रभारी स्वच्छ भरत मिशन अरविन्द भारती, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक दिनेशपाल सिंह, मनोज कुमार, महेश कुमार, प्रकाश सिंह, विपन कुमार, शैलेन्द्र कुमार सहित प्रवर्तन दल की टीम मौजूद रही।

About Author

Join us Our Social Media