सिरसागंज। नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय पर नशा मुक्ति पर एक स्लोगन प्रदर्शन का कार्यक्रम किया गया। जिसमें छात्रों ने नशा मुक्ति पर स्लोगन प्रदर्शित किए।
अश्वनी जैन ने छात्रों के स्लोगन की सराहना करते हुए बताया कि इस स्लोगन प्रदर्शन में विद्यार्थियों ने कसम यह खाएंगे, नशा दूर भगाएंगे, नशा है धीमा जहर, जो छीन लेता है प्राण, नशा करोगे, तो जीवन भर रोएंगे, जन- जन तक संदेश पहुँचाना है, नशे को हाथ नहीं लगाना है, नशे को दूर भगाओ, सुखी परिवार और खुशियां पाओ, नशा छोड़ो, बोतल तोडो, छोड़ेंगे नहीं अगर नशा, बुरी हो जाएगी तुम्हारी दशा, बुरी संगति से नाता तोडो, नशे की लत को जल्दी छोड़ो, नशे का मत करो भोग, इससे होंगे अनेक रोग, नशा मुक्त भारत पखवाड़ा आदि प्रदर्शित किए। उन्होंने विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए नशे से होने वाली हानियों एवं बीमारियों को भी समझाया एवं नशा मुक्ति के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रोहित राजपूत, शिवम कुमार, प्रवीन कुमार, ब्रजमोहन, अनुज कुशवाह, मोहन, अमन कुमार, अनुराग कुमार, लोकेश यादव, अनीश खान, राज खान, सुएब, कृष्णा, महेन्द्र सिंह, मीर खान, सोहैल जैन, ईशू, रितिक बघेल की सहभागिता रही।

About Author

Join us Our Social Media