फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक बांशिका प्लाजा नगला बरी पर आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व राज्यसभा सांसद बनवारी लाल कंछल ने व्यापारियों की समस्याएं सुनी और उनका निस्तारण कराने का आश्वासन दिया है।
प्रांतीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य बनवारी लाल कंछल ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सरकार को विभिन्न प्रकार के कर देते हैं। जब भी कोई संकट आता है, तो व्यापारी ही सबसे आगे बढ़कर सहयोग करता है। शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ा योगदान व्यापारी का है। इसके बाद भी यदि कोई व्यापारियों का उत्पीड़न करने का प्रयास करेगा तो उसे सहन नहीं किया जाएगा। सरकार कारपोरेट घरानों को संरक्षण देने के लिए 70 करोड़ व्यापारियों के घरों को बर्बाद कर रही है। ये नहीं होने देंगे, वह स्वयं राजभवन के सामने प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन देंगे। उन्होंने पदाधिकारियों के साथ उनकी समस्याओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनिल मैनेजर ने एका, शिकोहाबाद, टूंडला, सिरसागंज, खैरगढ़ के नगर अध्यक्षों की घोषणा की। जिसमें सिरसागंज का अध्यक्ष अजय गुप्ता, शिकोहाबाद अजय मित्तल, टूंडला मनोज धाकरे, एका रविकांत वार्ष्णेय, खैरगढ़ अमित राजौरिया, फरिहा राधारमण वार्ष्णेय को बनाया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी दिनेश वशिष्ठ, वरिष्ठ महामंत्री अखिलेश शर्मा, महामंत्री वीनेश दीक्षित, कोषाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, अमन मिड्डा, प्रमोद गुप्ता, अर्जुन सिंह, प्रवीण भारद्वाज, गोविंद मित्तल, रतन मिश्रा, इसरार, बब्बू आदि मौजूद रहे।