फिरोजाबाद। कांच एवं चूड़ी उद्योग मजदूर संघ की बैठक बीएमएस कार्यालय पर हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राजीव यादव एवं कांच व चूड़ी उद्योग मजदूर संघ के महामंत्री विकास पालीवाल ने कहा कि बिहारी नगर में हुई दुर्घटना के बाद भी प्रशासन अभी भी सतर्क नही हुआ है। जिन मुहल्लो में घटनाएं हो रही है। वहा अभी भी एमटी ऑयल चोरी छुपे 150 रू. लीटर बिक रहा है। बीएमएस महामंत्री रमाकांत यादव ने कहा कि अगर तेल के कारण कोई भी मजदूर के साथ हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। बैठक में कांच एवं चूड़ी उद्योग मजदूर संघ अध्यक्ष राधा शंखवार, दुष्यंत यादव, धर्मेन्द्र पाठक, कमल सिंह, जितेंद्र शंखवार, प्रेमबीर सविता, भीष्मपाल आदि रहे।
About Author
Post Views: 190