एन्टी रोमियो जागरुकता अभियान दि. 25-05-2023 जनपद फिरोजाबाद । 🛑
👉 एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा जनपद में बालिकाओं/ महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जगह-जगह एन्टी रोमियो पुलिस दस्तों को किया गया है तैनात ।
👉 मिशन शक्ति जागरुकता अभियान के तहत जनपद में गठित 24 एन्टी रोमियो पुलिस दस्तों द्वारा सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, आम रास्तों एवं भीड़भाड़ वाले बाजारों आदि में बालिकाओं/ महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत रखी जा रही है पैनी नजर ।
👉 एन्टी रोमियो पुलिस बल द्वारा जनपद में महिलाओं/ बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं शिकायत के सम्बन्ध में शासन द्वारा जारी महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, मा0 सीएम हेल्पलाइन नम्बर 1076, डायल-112 आदि के सम्बन्ध में किया गया जागरुक ।
♦️ जनपद पुलिस बालिकाओं / महिलाओं की सुरक्षा के लिए है कटिबद्ध ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियों के प्रति कठोर अभियान के अन्तर्गत जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में महिलाओं / बालिकाओं से सम्बन्धित अपराधों पर रोकथाम लगाने एवं महिलाओं / बालिकाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने के उद्देश्य से थाना स्तर पर गठित 24 एन्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत पडने वाले स्कूलों, कोचिंग सेन्टरों, कॉलेजों, बाजारों, शॉपिंग मॉल व भीड भाड़ वाले स्थानों पर मनचलों / शौहदों द्वारा छेडछाड व महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के दृष्टिगत सतत निगरानी करते हुए व्यापक अभियान चलाया जा रहा है । साथ ही महिला अपराधों एवं एंटीरोमियो के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षित परिवेश की अनुभूति, जनजागरूकता, आत्मरक्षा की कला पैदा करने के लिए महिला हैल्पलाइन-1090, यूपी-112, महिलाओं के सुरक्षा सम्बन्धी अधिकारों एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम आदि) का सम्भल कर उपयोग करने सम्बन्धी जानकारियां देकर जागरूक किया जा रहा है । महिला उ0नि0 / महिला आरक्षियों द्वारा छात्राओं / बच्चियों / महिलाओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी की जा रही है एवं समस्त थानों पर गठित एन्टी रोमियो टीमों द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर चैकिंग कर शोहदों एवं बेवजह घूम रहे लोगों को चिह्नित कर सख्त चेतावनी दी जा रही है ।