शिकोहाबाद। बगैर लाइसेंस के संचालित तीन मेडिकल स्टोरों पर औषधि विभाग के सहायक आयुक्त ओषधि एके जैन के निर्देशन में शिकायत पर कार्यवाही की गई। जिसमें फिरोजाबाद, आगरा की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की है। जांच में पता चला कि तीनों मेडिकल बिना लाइसेंस के संचालित थे और उनके यहां से दवाओं के सैंपल लिए गये हैं। जिनमें कुछ संदिग्ध दवाएं मिली है। तीनों मेडिकल स्टोरों को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद इनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

कार्यवाही में सहायक आयुक्त औषधि एके जैन ने बताया कि टीम में औषधि निदेशक देशवंधु विमल, औषधि निरीक्षक आगरा नवीन कुमार के अलावा कपिल शर्मा और पुलिस बल के साथ मेडिकल पर कार्यवाही की गई। एटा रोड स्थित तीन मेडिकल स्टोरों की शिकायत की गई थी। जिनकी जांच के लिए संयुक्त टीम गठित की गई। जांच में जानकारी सामने आई कि तीनों ही मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित किये जा रहे थे। देशबंधु विमल ने बताया कि मेडिकल स्टोरों से संदिग्ध दवा भी बरामद हुई हैं। उनके सैंपल लिये गये हैं। तीनों मेडिकल स्टोर सोनी मेडिकल स्टोर गंगानगर,तनू मेडिकल स्टोर और न्यूकांत शिवा मेडिकल स्टोर हैं। इनको सीज कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। उधर मेडिकल स्टोरों पर कार्यवाही की जानकारी होते ही बाजार के अन्य मेडिकल स्टोर स्वामी भी अपनी दुकानें बंद कर चले गये।

About Author

Join us Our Social Media