WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा जनपद में चलाये जा रहे गौवंश तस्करी रोकथाम अभियान के अनुपालन में थाना सिरसागंज पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में 04 गौवंश तस्करों को किया गिरफ्तार, तस्करों के कब्जे से दो ट्रकों में लदे 28 नर गौवंश (सांड़) एवं अवैध असलाह व कारतूस हुए बरामद ।

 शातिर तस्कर सीमावर्ती जनपदों से गौवंश एकत्रित कर अवैध तस्करी के लिए ट्रकों में लादकर ले जा रहे थे हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) ।

 शातिर तस्करों के कब्जे से दो ट्रक मय 28 नर गौवंश (सांड़) व अवैध असलाह कारतूस हुए बरामद ।

उ0प्र0 शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल अवैध गौवंश तस्करी रोकथाम अभियान के अनुपालन में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, फिरोजाबाद के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सिरसागंज व पुलिस बल के अथक प्रयास एवं सटीक पतारसी सुरागरसी द्वारा दिनांक 19.05.23 को चैकिंग दौरान सूचना के आधार पर थाना सिरसागंज की चौकी कठफोरी के अन्तर्गत योगीराज ढाबा के पास एनएच-02 से पुलिस मुठभेड के दौरान दो ट्रक 1-RJ14-GH-9556 2-आयशर कैन्टर HR58-C-4311 को मय गौवंश तस्कर अभियुक्तगण 1-अलाउद्दीन पुत्र सलामुद्दीन 2-शोएब पुत्र अब्दुल हक 3-इरसाद पुत्र शहीद 4-साबिर पुत्र दीनू को गिरफ्तार किया गया है । दोनो ट्रकों में लदे 28 नर गौवंश (सांड़) बरामद हुए तथा अभि0गण के कब्जे से अवैध असलाह व कारतूस, छुरा, रस्सा आदि बरामद हुए । मुठभेड के दौरान 05 गौवंश तस्कर मौके से फरार हो गये हैं । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध क्रमशः 1- मु0अ0सं0 314/23 धारा 3/5क/8 गौहत्या निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवा0 अधि0 बनाम अलाउद्दीन आदि 9 नफर 2-मु0अ0सं0 315/23 धारा 307 भादवि (पु0मु0) बनाम अलाऊद्दीन आदि 9 नफर 3-मु0अ0सं0 316/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम अलाऊद्दीन 4-मु0अ0सं0 317/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम शोएब पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

🟠 गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः-
1-अलाऊद्दीन उम्र 42 वर्ष पुत्र सलामुद्दीन निवासी मो0 रूकनपुर थाना शिकोहाबाद, फिरोजाबाद ।
2-शोएब उम्र 21 वर्ष पुत्र अब्दुलहक निवासी मो0 केतीपुरा थाना कोतवाली जिला बागपत ।
3-इरसाद उम्र 33 वर्ष पुत्र शहीद निवासी 227 भीखू की ढाणी निम्बाहेडी थाना टपोकडा जिला अलवर, राजस्थान ।
4-साबिर उम्र 22 वर्ष पुत्र दीनू निवासी निम्बाहेडी थाना टपोकडा जिला अलबर, राजस्थान ।

🔴 फरार अभियुक्तगणः-
1-चालक तौफीक पुत्र फारूख निवासी 78 लोढा की ढाणी जयपुर ।
2-चाँद मियाँ निवासी छीपीटोला थाना रकाबंगज जिला आगरा ।
3-आरिफ मियाँ निवासी छीपीटोला थाना रकाबंगज जिला आगरा ।
4-सानू मियाँ निवासी मो0 पडाव तकिया के सामने कस्वा व थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
5-शेरा बंजारा निवासी रहचटी थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।

🟠 बरामदगीः-
1- 28 नर गौवंश (सांड़) बरामद ।
2- दो ट्रक नं 1-RJ14-GH-9556 2-आयशर कैन्टर HR58-C-4311 किये गये बरामद ।
3- 03 अवैध तमंचे, 04 जिन्दा कारतूस, 02 खोखा कारतूस बरामद ।
4- 02 छुरा एवं 02 अदद रस्सी बरामद ।

🔵 आपराधिक इतिहासः-
1-मु0अ0सं0 314/23 धारा 3/5क/8 गौहत्या निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवा0 अधि0 बनाम अलाउद्दीन आदि 9 नफर ।
2-मु0अ0सं0 315/23 धारा 307 भादवि (पु0मु0) बनाम अलाऊद्दीन आदि 9 नफर ।
3-मु0अ0सं0 316/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम अलाऊद्दीन ।
4-मु0अ0सं0 317/23 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट बनाम शोएब ।

नोटः अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी सम्बन्धित जनपदो से की जा रही है ।

🟦 गिरफ्तार करने वाले अधि0/कर्म0गणः-
1-निरी0 श्री अखिलेश दीक्षित प्रभारी थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद ।
2-उ0नि0 श्री जय सिंह चौ0प्र0 कठफोरी थाना सिरसागंज, फिरोजाबाद ।
3-उ0नि0 श्री राजवीर सिंह थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।
4-हे0का0 553 विजय कुन्तल थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।
5-कानि0 649 सारंग दागी थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।
6-कानि0 787 नीतेन्द्र सिंह थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।
7-कानि0 246 अशोक कुमार थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।
8-कानि0 1004 हेमन्त कुमार थाना सिरसागंज, जनपद फिरोजाबाद ।

About Author

Join us Our Social Media