एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा में प्रशिक्षण ले रहे 414 एनसीसी कैडेट्स को साइबर अपराध के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देकर किया गया जागरुक ।
🟦 किसी भी अन्जान लिंक, मेल, एप आदि को अपने मोबाइल में परमिट न करें साथ ही अपने बैकिंग सम्बन्धी कोई भी जानकारी किसी को भी फोन / मेल के माध्यम से न दें ।
🟩 सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म का सावधानी पूर्वक प्रयोग करें किसी अनजान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी शेयर न करें ।
🟧 किसी भी प्रकार की साइबर अपराध सम्बन्धी समस्या होने पर तत्काल सम्बन्धित थाना / जनपदीय साइबर सेल पर या साइबर हेल्प नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करायें ।
⬛ किसी भी वित्तीय साइबर फ्रॉड की स्थिति में पहले 24 घण्टे को गोल्डन ऑवर कहा जाता है अगर समय से जितनी जल्दी सूचना पुलिस / हेल्पलाइन नम्बर पर दी जायेगी आपकी धनराशि वापस मिलने के उतने ही अवसर ज्यादा होगें ।
आज दिनांक 20 मई 2023 को समय प्रातः 10:00 बजे से कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा जनपद फिरोजाबाद में 6 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक कैंप में प्रभारी साइबर सेल श्री राजीत वर्मा हेड कांस्टेबल सुनील कुमार तथा कांस्टेबल अंकित वर्मा द्वारा प्रशिक्षण ले रहे 414 एनसीसी कैडेट्स को साइबर जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन फाइनेंसियल और सोशल मीडिया तथा अन्य साइबर अपराधों से बचाव हेतु जानकारियां दी गई इस दौरान श्री प्रशांत पचौरी कमांडिंग ऑफिसर 6 यूपी बटालियन एनसीसी जनपद फिरोजाबाद भी उपस्थित रहे ।
🚔 सावधानी ही बचाव है सुरक्षित रहे सतर्क रहें ।