📌📌 अपडेट दिनाँक 19-05-2023 जिलाबदर अभियान जनपद फिरोजाबाद । 📌📌
🟧 फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही है कड़ी कार्यवाही ।
🟥 जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद महोदय द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु 28 अपराधियों को 06 माह के लिये किया गया जिलाबदर ।
🟦 06 माह तक 28 जिला बदर अपराधी रहेगें जिले की सीमा से बाहर ।
🟪 जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।
🟩 एसएसपी फिरोजाबाद का आदतन अपराधियों को संदेश अपराध का रास्त छोड दें अन्यथा फिरोजाबाद पुलिस की कठोर कार्यवाही के लिये तैयार रहें ।
जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद के संयुक्त निर्देशन में अपराधियों पर कडी कार्यवाही करते 28 अभियुक्तों को 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया है । जिलाबदर अवधि के दौरान जनपद में प्रवेश या कही भी पाये जाने पर कठोर वैधानिक कार्वयाही की जायेगी । निम्नलिखित अपराधियों को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है । जिनका विवरण है थाना उत्तर क्षेत्र के 10 अपराधियों को, थाना नारखी क्षेत्र के 05 अपराधियों को, थाना पचोखरा क्षेत्र के 04 अपराधियों को , थाना खैरगढ क्षेत्र के 02 अपराधियों को, थाना शिकोहाबाद क्षेत्र से 01 अपराधी को, थाना रसूलपुर क्षेत्र से 01 अपराधी को, थाना रामगढ क्षेत्र से 01 अपराधी को, थाना मक्खनपुर क्षेत्र से 01 अपराधी को , थाना सिरसागंज क्षेत्र से 01 अपराधी को , थाना जसराना क्षेत्र से 01 अपराधी को , थाना फरिहा क्षेत्र से 01 अपराधी को 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया है ।
एसएसपी फिरोजाबाद का आदतन अपराधियों को संदेश अपराध का रास्ता छोड दें अन्यथा फिरोजाबाद पुलिस की कठोर कार्यवाही के लिये रहे तैयार । भविष्य में किसी भी खुरापाती तत्व द्वारा कोई भी आपराधिक गतिविधि की जायेगी तो उसके विरुद्ध इसी तरीके से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । किसी भी असमाजिक तत्व / खुरापाती / अपराधी को कतई बख्शा नही जायेगा।
🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है 🚔
👇