उप कृषि निदेशक ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ समस्त कृषकों को मिल सके, इसके लिए शासन के निर्देशानुसार जनपद में संतृप्तीकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर यह अभियान 22 मई से शूरू होगा जो 10 जून 2023 तक चलेगा और कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर ऐसे कृषकों की सूची तैयार की जा रही है, जो विभिन्न कारणों द्वारा योजना के लाभ से वंचित हैं। जिलाधिकारी रवि रंजन ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि ऐसे किसान जिन्होने अभी तक ओपेन सोर्स से आवेदन नहीं किया है, आवेदन कराया जाए उसके अलावा ऐसे कृषक भी हैं, जिन्होने ओपेन सोर्स के माध्यम से आवेदन तो किया है मगर आवेदन स्वीकृत नही हुए हैं। उन्होने बताया है कि जिन कृषकों का भू-लेख अपडेट नही है, उन्हें भी किस्त प्राप्त नही हो रही है, जिन कृषकों के भू-लेेख अपडेट हो गया है परन्तु आधार सीडिंग न होने के कारण किस्तंे नही आ रही हैं, ऐसे कृषक जिनकी ई0के0वाई0सी0 नही हुई है, को चिन्हित करते हुए गा्रम पंचायत स्तर पर आयोजित शिवरों में मौके पर समाधान किया जायेगा।
उन्होने बताया है कि जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत वार कार्य योजना जारी कर दी गयी है, जिसमें जनपद की प्रत्येक ग्राम पंचायत के होने वाली बैठक मे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, लेखपाल, कृषि विभाग के कर्मचारी, सी0एस0सी0 संचालक, पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि अनिवार्य रूप से प्रातः 09 बजे से सायं 06 बजे तक उपस्थिति रहेंगे और किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे साथ ही ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों और जन प्रतिनिधियों का भी सहायोग लिया जायेगा। प्रत्येक विकास खण्ड में योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु कृषि विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

About Author

Join us Our Social Media