जिला प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के बीच जनपद में 52.26 प्रतिशत हुआ मतदान

डीएम-एसएसपी ने अधिकारियों संग मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाऐं

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी रवि रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के प्रथम चरण में गुरूवार को जनपद में होने वाले मतदान को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का प्रातः काल से ही निरंतर भ्रमणशील रहकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर निगम क्षेत्र सहित विभिन्न निकायों के मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर वहां के प्रबुद्धजन व स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर उन्हे भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की।
उन्होने स्थानीय लोगों से वार्ता कर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था पर फीडबैक लिया और सभी को निर्भीक होकर मतदान करने की अपील भी की। वहीं उन्होने स्पष्ट कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण मंे चुनाव सम्पन्न हो रहा है और इसमें व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सख्ती से निपटेगा। उन्होने मतदेय केंद्रांे पर आए लोगांे से जानकारी प्राप्त की कि मतदान करने में कोई समस्या तो नही है, जिस पर नागरिकों ने बताया कि यहां पर चुनाव सम्बन्धी किसी प्रकार की कोई समस्या नही है। हम सभी लोेग भाई चारें के साथ मतदान करते है, यहां पर किसी प्रकार की कोई समस्या व दबाब नही है। सभी जागरूक मतदाताआंें ने उत्साहपूर्वक लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता करते हुए मतदान किया। जिसमें शहर के नगर निगम क्षेत्र का 51.70 प्रतिशत मतदान रहा, नगर पालिका परिषद टूंडला का 53.63 प्रतिशत मतदान रहा, नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद का 43.53 प्रतिशत मतदान रहा, नगर पालिका परिषद सिरसागंज का 66.92 प्रतिशत मतदान रहा, नगर पंचायत जसराना का 61.48 प्रतिशत मतदान रहा, नगर पंचायत फरिहा का 67.40 प्रतिशत मतदान रहा, नगर पंचायत एका का 65 प्रतिशत मतदान रहा, नगर पंचायत मक्खनपुर 63.96 प्रतिशत मतदान रहा, इस प्रकार से जनपद के सभी नगरीय निकायों का 52.26 प्रतिशत मतदान रहा।

About Author

Join us Our Social Media