फिरोजाबाद। नगर निकाय चुनाव के मतदान से पहले नगर निगम के एक पार्षद प्रत्याशी पर मतदाताओ का रूपए से भरा लिफाफा बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लिफाफे पर प्रत्याशी का पर्चा भी चस्पा है। इस पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है।
बतातें चले कि यूपी निकाय चुनाव के मतदान से पहले नगर निगम के एक पार्षद प्रत्याशी पर मतदाताओं को रूपए से भरा लिफाफा बांटने का आरोप है। भाजपा ने वार्ड नं. 25 से मुनेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाया है। उनका एक वीडियों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। वायरल वीडियों में महिला के हाथ में प्रत्याशी की पर्चा लगा लिफाफा है। कुछ लोग महिला से लिफाफा खोलने को कहते है। लिफाफे के अंदर से एक-एक करके दो नोट निकलते दिखाई देते हैै। वहीं एक वीडियों में कुछ मुनेंद्र को घेरे हुए हैै। उनके हाथ में लगे एक थेले को दिखाने को कहते है। वहीं भाजपा से बागी इसी वार्ड के निर्दलीय प्रत्याशी आशीष यादव ने भी प्रतिद्वंदी पर धन बल का प्रयोग करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वीडियोे को ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा और चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक देर रात थाना लाइनपार में भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ लिफाफा बांटने के मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है।