आज दिनाँक 05-01-2023 को मा0 प्रेक्षक चुनाव आयोग , जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद में भ्रमण कर संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों / बूथों एवं इवीएम के लिये बनाये गये स्ट्रांग रुम का भौतिक निरीक्षण कर चाक-चौबंद सुरक्षा एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । स्ट्रांग रुम पर सुरक्षा हेतु दिन- रात्रि सिफ्ट वार भारी पुलिस बल की तैनाती की जा रही है ।
महोदय के निर्देशानुसार संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय पुलिस बल एवं उत्तर प्रदेश पुलिसबल के भारी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है । फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किये गये है । किसी भी असमाजिक तत्व को कतई बख्शा नही जायेगा । फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।
फिरोजाबाद पुलिस की लोगों से अपील है कि आप निर्भीक होकर आगामी नगर निकाय चुनाव में मतदान करें तथा किसी के बहकावे अथवा प्रलोभन में न आएं, जो भी व्यक्ति बहकाने और लालच देने का प्रयास करे डराए-धमकाए या मतदान को प्रभावित करने वाला कोई भी कार्य करे तो सम्बन्धित अधिकारी को तत्काल सूचना दें । फिरोजाबाद पुलिस शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है । चुनाव प्रभावित करने वाले संभावित शरारती तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है । चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न होने में किसी के भी द्वारा कोई व्यवधान उत्पन्न किया जाता है अथवा उत्पन्न करने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी । फिरोजाबाद पुलिस की सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफॉर्म (फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, कू आदि) पर लगातार 24*7 सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, किसी भी असामाजिक तत्व द्वारा भ्रामक अथवा झूठी खबरें प्रसारित व प्रचारित किए जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध तत्काल अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।