थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार कब्जे से 6 अदद तमंचे (03 अदद तमंचा 315 बोर चालू हालत व 03 अदद तमंचा 315 वोर खराब हालात) 01 अदद पौनिया, 02 अदद अध बने तमंचा, 04 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोका कार0 तथा अवैध शस्त्र बनाने के भारी मात्रा मे उपकरण बरामद ।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी द्वारा आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2023 को स्वतत्रं,निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद मे अवैध शस्त्र, अवैध शराब व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व मे थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 25-04-2023 को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए नगला शादी मोड से लोधेश्वर मंदिर के पीछे बन्द पडी मैदा फैक्ट्री से एक अभियुक्त को 03 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद पैनिया 315 बोर चालू हालात मे व 02 अदद अध बने तमंचा व 03 अदद तमंचा 315 वोर खराव हालात मे तथा 04 अदद जिन्दा कारतूस व 02 अदद खोका कार0 व शस्त्र बनाने की फैक्ट्री के उपकरणो सहित गिरफ्तार किया गया है । बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाना जसराना पर मु0अ0सं0 228/23 धारा 3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. सर्वेश बघेल पुत्र रक्षपाल सिहं निवासी कटरई थाना जसराना उम्र 40 वर्ष
आपराधिक इतिहास अभियुक्त सर्वेश बघेल–
1. मु0अ0सं0 17/15 धारा 60 आबकारी एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 535/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 447/20 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट थाना जसराना फिरोजाबाद ।
बरामदगी का विवरण–
1. 03 अदद तमंचा 315 बोर
2. 01 अदद पैनिया 315 बोर चालू हालात
3. 02 अदद अध बने तमंचा
4. 03 अदद तमंचा 315 वोर खराव हालात
5. 04 अदद जिन्दा कारतूस
6. 02 अदद खोका कार0
7. अंगीठी
8. धौकनी
9. एक बाँक लोहा
10. एक बडी आरी मय व्लेड के
11. ( लोहा काटने वाली) एक छोटी आरी मय ब्लेड के
12. बडी आरी का एक ब्लेड
13. हथौडी
14. 02 एल्युमिनियम के तार
15. दो स्प्रिग
16. एक सडासी लोहे की दो प्लास
17. एक बर्मा
18. सात छोटी तथा बडी बिड
19. तीन रेती बडी
20. दो रेती छोटी
21. तीन छोटी
22. वडी छैनी
23. दो सुम्मी
24. एक तार काटने की छेटी सडासी
25. एक गुनिया
26. तीन टामी एक एल्वो टामी एक छोटी रिंच
27. चार बोल्ट मँय डिवरी तथा आठ वोल्ट विना डिवरी के छोटे व वडे एक नेहना छोटी व वडी कटी हुई
28. छ: नाल के टुकडे कुल 25 पेच छेटे वडे एक लोहे की निहाई
29. कोयला पत्थर का करीव दो किलो,छ: लकडी के गुटखे
30. एक पेचकश
31. नौ रेगमाल के टुकड़े
32. एक माचिश व मोमबत्ती
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
1. थानाध्यक्ष श्री सचिन कुमार थाना जसराना, फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 कृपाल सिंह थाना जसराना, फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 सोमिल राठी थाना जसराना, फिरोजाबाद ।
4. उ0नि0 इन्द्रजीत सिह थाना जसराना, फिरोजाबाद ।
5. का0 342 अंकित मलिक थाना जसराना, फिरोजाबाद ।
6. का.574 रोहित कुन्डू थाना जसराना, फिरोजाबाद ।
7. का0 1539 अंकित यादव थाना जसराना, फिरोजाबाद ।