एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान में थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर गबन करने वाले अभियुक्त को मय एक अदद आधार कार्ड व 15 अदद डेबिट कार्ड विभिन्न बैंक के व नगदी व अवैध नाजायज असलाह व कारतूस, घटना मे प्रयुक्त चोरी की मोटर साईकल सहित मु0अ0स0 214/23 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात का किया सफल अनावरण ।

दिनाँक 28.3.2023 को थाना क्षेत्र शिकोहाबाद मे नारायन होटल स्थित एटीएम पर अज्ञात अभियुक्त द्वारा वादी का एटीएम कार्ड बदलकर उसके साथ फ्राड करने के सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 214/23 धारा 420 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । उक्त घटनाओ के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिकोहाबाद को पुलिस टीम गठित कर उपरोक्त घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन मे टीम गठित की गयी ।

गठित टीम को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब टीमे अपराधियों की निगरानी में लगी थी तभी मुखबिर खास से सूचना मिली कि दि0 28.03.23 को जिस लडके ने आपके थाने के मुकदमा मे वादी साथ फ्राड किया था वह यामा एफजेडएस मो0सा0 पर अवैध असलाह लेकर डेबिट कार्ड बदलकर एटीएम मशीन से पैसे निकालने के चक्कर मे शहर मे घूम रहा है जो किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक मे यदि सतर्क होकर सघनता से चैकिंग की जाये मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर हम पुलिस वाले मय मुखबिर के सुभाष तिराहा से 50 कदम फिरोजाबाद की ओर सर्विस रोड पर पेट्रोल पम्प पर चैकिंग करने लगे ।तभी एक एफजेड मो0सा0 सवार व्यक्ति आया जहाँ से अभियुक्त को समय करीब 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।जिसने अपना नाम फिरोज उर्फ मुनाफ पुत्र हनीफ निवासी मस्जिद के पास धौलपुर पुराना शहर थाना कोतवाली धौलपुर जिला राजस्थान उम्र करीब 30 वर्ष बताया । जिसके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस 315 बोर व एक अदद ड्राईवेंग लाइंसेस व एक अदद आधार कार्ड अभियुक्त व 15 अदद डेबिट कार्ड विभिन्न बैंक व नगदी 24700 रुपये व एक अदद मो0सा0 एफजेड एस यामा रंग काला बरामद हुए । तदोपरान्त पकडे गये अभियुक्त फिरोज उर्फ मुनाफ उपरोक्त से बरामद हुए एटीएम कार्ड के बारे मे पूछा तो बताया कि मै राजस्थान व उ0प्र0 के जनपद आगरा , फिरोजाबाद के जिलो मे एटीएम कार्ड बदलकर धोखाधडी करके पिन चुराकर आम लोगो के खातो से पैसा निकालता था। थाना क्षेत्र शिकोहाबाद मे नरायन होटल पर स्थित एटीएम से जो एटीएम बदलकर फ्राड हुआ था वो मेरे द्वारा ही किया गया था । अतः अभियुक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-फिरोज उर्फ मुनाफ पुत्र हनीफ निवासी मस्जिद के पास धौलपुर पुराना शहर थाना कोतवाली धौलपुर जिला राजस्थान उम्र करीब 30 वर्ष ।

 बरामदगी का विवरण –
1. एक अदद आधार कार्ड अभियुक्त नम्बर 951251757496 ।
2. एक अदद डीएल नम्बर RJ 1120210004008 ।
3. 15 अदद डेबिट कार्ड जिनके नम्बर क्रमशः 6521600220586774 सेट्रल बैंक आँफ इण्डिया व 6521635740012489 यूनियन बैंक व 6521633100001051 यूनियन बैंक व 4799325745001210 आईसीआईसीआई बैंक व 4018066303016656 आईसाआईसीआई बैंक व 5126522023545024 पीएनबी बैंक व 6521540320227665 आईडीबीआई बैंक व 4160211510625958 एचडीएफसी बैंक व 6675320694817627 एसबीआई बैंक व 4280902057680597 कोटक महिन्द्रा बैंक व 6075320788239019 एसबीआई बैंक व 5419190514081960 एचडीएफसी बैंक व 6070936050696365 पीएनबी बैंक व 6070936127328893 पीएनबी बैंक व 8070936022175415 पीएनबी बैंक
4. 24700 रुपये नगद बरामद ।
5. एफएचएड मो0सा0 रजि0 नं0 यूपी 80 DW 1836 बरामद ।
6. एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद कारतूस 315 बोर ।

 आपराधिक इतिहास-
1. फिरोज उर्फ मुनाफ पुत्र हनीफ निवासी मस्जिद के पास धौलपुर पुराना शहर थाना कोतवाली धौलपुर जिला राजस्थान उम्र करीब 30 वर्ष
1. मु0अ0स0..1135/2018 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/414/420/467/468/471 भादवि थाना सदर बाजार जनपद आगरा ।
2. मु0अ0स0 904/2018 धारा 379/406/411/420 भादवि थाना सदर बाजार जनपद आगरा ।
3. मु0अ0स0 214/23 धारा 420 /411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।

 गिरफ्तार/बरामद करने वाले पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री हरवेन्द्र मिश्रा थाना शिकोहाबाद फिरोजाबाद ।
2. व0उ0नि0 श्री तेजवीर सिंह थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 श्री विक्रांत तोमर चौकी प्रभारी सब्जी मण्डी थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. का0 985 राहुल थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
5. का0 872 संतोष कुमार थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
6. हो0गा0 1369 कौशल किशोर थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
👇

About Author

Join us Our Social Media