वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में जिलाबदर / वांरटी / वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा नगर निगम चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये वारण्टियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के कुशल नेतृत्व में थाना जसराना टीम द्वारा दिनांक 12.04.2023 को अभियोग संख्या 3790/05 धारा 25 आर्म्स एक्ट, अभियोग संख्या 359/17 धारा 13 जी एक्ट व अभियोग संख्या 0018/19 धारा 294 भादवि के 03 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. रोहन सिह पुत्र लायक सिह निवासी ग्राम ग्यामई थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. सूरज उर्फ चोटू पुत्र त्रिलोकी नाथ निवासी मौ0 मीर खेर पाढ़म थाना जसराना जिला फिरोजाबाद ।
3. पूरन सिह पुत्र सत्यदेव सिह नि0 नवादा पाढम थाना जसराना फिरोजाबाद ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष सचिन कुमार थाना जसराना फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 इन्द्रजीत सिंह जसराना फिरोजाबाद ।
3. उ0नि0 रविशंकर निषाद जसराना फिरोजाबाद ।
4. का0 1539 अंकित यादव थाना जसराना फिरोजाबाद ।
5. का0 930 गजेन्द्र सिह थाना जसराना फिरोजाबाद ।