एसएसपी फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर चोरो को चोरी के मोबाइल बरामदगी सहित किया गिरफ्तार ।

 घर से मोबाईल चोरी करने वाले 02 शातिर चोरो को किया गया गिरफ्तार ।
 अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी गया एक अदद मोबाईल टैकनो बरामद ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा चोरी की घटना कारित करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार व उ0नि0 सत्यापल सिह मय हमराहीगणो के द्वारा मुखबिर की सूचना पर 02 शातिर अभियुक्तगण 1. राजीव पुत्र मनोज यादव निवासी ग्राम नागऊ थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद 2. सुमित राठौर पुत्र बन्टू निवासी ग्राम नागऊ थाना टूण्डला जनपद फिरोजबाद को दिनांक 10.04..2023 को उसायनी के पास खाटू श्याम तिराहे से समय करीब 21.10 बजे पर गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी एक अदद मोवाइल फोन टैक्नो बरामद हुआ अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 10.04.2023 को श्री एवज सिंह पुत्र नारायन सिंह निवासी अली गनर कैंजरा थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद के घर से एक फोन सुबह चोरी हो गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0 259/2023 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया उक्त मोबाईल की बरामदगी हेतु उ0नि0 सत्यपाल सिंह मय फोर्स के थाना क्षेत्र मे रवाना थे जहा पर मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण है।1. राजीव पुत्र मनोज यादव निवासी ग्राम नागऊ थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद 2. सुमित राठौर पुत्र बन्टू निवासी ग्राम नागऊ थाना टूण्डला जनपद फिरोजबाद को दिनांक 10.04..2023 को उसायनी के पास खाटू श्याम तिराहे से समय करीब 21.10 बजे पर गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी एक अदद मोवाइल फोन टैक्नो बरामद हुआ अभियुक्त गण को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी का दिनांक व समय व स्थान- दिनांक 10.04.2023 समय 21.10 बजे स्थान खाटू श्याम तिराहा के पास ग्राम उसायनी थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

विवरण पूछताछ –
गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ पर बताया है कि हम दोनो लोग मिलकर रात्रि व दिन मे घूमते रहते है और मौका पाकर किसी घर तथा टैम्पू आदि से सवारीयो के मोबाईल तथा पर्स चोरी कर लेते पकडे दोनों अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. राजीव पुत्र मनोज यादव निवासी ग्राम नागऊ थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
2. सुमित राठौर पुत्र बन्टू निवासी ग्राम नागऊ थाना टूण्डला जनपद फिरोजबाद ।

आपराधिक इतिहास –
राजीव पुत्र मनोज यादव निवासी ग्राम नागऊ थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
1.मु0अ0स0 259/2023 380/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
सुमित राठौर पुत्र बन्टू निवासी ग्राम नागऊ थाना टूण्डला जनपद फिरोजबाद ।
1.मु0अ0स0 259/2023 380/411 भादवि थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।

बरामदगी का विवरण –
1. एक चोरी गया अददमोबाईल टैकनो IMEI NO 358672882983483

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री प्रदीप कुमार थाना टूण्डला फिरोजाबाद ।
2. उ0नि0 सत्यपाल सिंह थाना टूण्डला फि0बाद।
3. का0 885 गौरव रावत थाना टूण्डला फि0बाद।
4.का0 402 रवी कुमार थाना टूण्डला फि0बाद।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार