फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महानगर का प्रभावी मतदाता सम्मेलन सुमंगलम गार्डन में आयोजित किया गया। प्रभावी मतदाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश महामंत्री रामप्रताप सिंह ने सपा, बसपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।
रविवार को सुमंगलम गार्डन में आयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन में उत्तर प्रदेश सरकार के प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह ने कहा कि डबल इंजन की भाजपा सरकार बिना भेदभाव के कार्य कर रही है। भाजपा ने हर समाज व हर वर्गों को सम्मान देने का कार्य किया है। सपा की सरकार ने राम भक्तो पर गोली चलाने का कार्य किया था। सपा, बसपा और कॉग्रेस की सरकारों में नौकरियां बिकती थी, आज बिना सिफारिश व बिना भेदभाव के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। देश और प्रदेश में विकास की गंगा बह रही हैं। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार आज गुंडागर्दी करने वाले और अपराधियों पर कठोर कार्रवाई कर रही है। सपा और बसपा में गुंडा और अपराधियों को संरक्षण मिलता था। आज पूरी तरह से अपहरण उद्योग व चौथ बसूली बंद हो चुकी है। आज व्यापारी वर्ग भाजपा की सरकार में अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहा है। भाजपा के लिए राष्ट्र सदैव सर्वोपरि रहा है। इसलिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता सदैव राष्ट्रसेवा, राष्ट्र निर्माण एवं जनसेवा में समर्पित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार व संचालन महानगर महामंत्री केशव सिंह फौजी ने किया। इस दौरान महापौर नूतन राठौर, दिनेश राठौर, सत्यवीर गुप्ता, उदय ठाकुर, राधेश्याम यादव, चंद्रप्रकाश राठौर, हरीशंकर राठौर, ओम प्रकाश वर्मा, शिवमोहन श्रोतीय, अश्विनी भारद्वाज, दयाल राठौर आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र राठौर, सह संयोजक गेंदालाल राठौर व हुंडी लाल राठौर ने सभी अतिथियों का पीत दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान अमित गुप्ता मीडिया प्रभारी, संतोषी राठौर, अनीता राठौर, राजेन्द्र राठौर, साधना राठौर, पायल राठौर, राजेन्द्र राठौर, केशवदेव शंखवार, सुनील राठौर, सुरेश राठौर, हरिशंकर राठौर, ब्रजेश प्रधान, दिलीप सिंह इंजीनियर, संजय राठौर, सुभाष राठौर आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए बसों में बैठे यात्रियों के कीमती सामानों की चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर को चोरी के 06 मोबाइल (कीमत लगभग 02 लाख 10 हजार रुपये) व 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित किया गया गिरफ्तार