फिरोजाबाद। नगर विधायक के अर्थक प्रयासों से शहर में विकास कार्य तेजी से कराएं जा रहे है। इसी क्रम में शनिवार को नगर विधायक ने भाजपा कार्यकर्ताओं के संग लगभग 44 लाख रूपए से फिरोजाबाद क्लब से लेकर ककरऊ कोठी तक 25 एमएम की सात मीटर चौड़ी डाबर की लेअर डालने के कार्य का हवन पूजन कर शुभारम्भ किया गया। यह निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा।
नगर विधायक मनीष असीजा ने भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की अध्यक्षता में फिरोजाबाद क्लब चौराहे पर विधि-विधान से सड़क निर्माण कार्य का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। 44 लाख रूपए से लगभग सवा दो किलोमीटर लंबी व सात मीटर चौड़ी सड़क पर 25 एमएम की डाबर की लेअर डालकर निर्माण कार्य कराया जायेगा। इससे पूर्व ककरऊ कोठी चौराहे जरौली हाईवे तक सड़क निर्माण कार्य किया जा चुका है। नगर विधायक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ, लो.नि.वि के मंत्री जितेन्द्र प्रसाद का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज फिरोजाबाद क्लब पर सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य लगभग 44 लाख रू. से कराया जायेगी। इस दौरान सत्यवीर गुप्ता, रामनेरश कटारा, सुनील शर्मा, रवीन्द्र ढपली, भगवानदास शंखवार, मनोज शंखवार, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, अंकित तिवारी, किशोर अग्रवाल बंटी, अनुपमा शर्मा, रामलढेती लकी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh