थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी जतिन कुमार उर्फ जीतू को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा महिला सम्बन्धी व नाबालिको के विरूद्ध अपराध कारित करने वाले अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर फिरोजाबाद के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी टूण्डला के पर्यवेक्षण में थाना टूण्डला पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर काफी दिनों से फरार चल रहे नाबालिग को बहलाफुसलाकर अपने साथ ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले अभियुक्त जतिन कुमार उर्फ जीतू पुत्र जगदीश शर्मा निवासी गली मंगलसेन थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद को दिनांक 08.04.2023 को बडेल चाय वाले की दुकान से आगे आगरा की ओर सर्विस रोड से समय करीब 10.50 बजे पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 148/2023 धारा 323/363/366/376/504 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद पंजीकृत है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण —-
वादीया के द्वारा वादिया की नाबालिग पुत्री को अभियुक्त जतिन कुमार उर्फ जीतू पुत्र जगदीश शर्मा निवासी गली मंगलसेन थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद अपने साथ बहलाफुसलाकर भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध मे अभियुक्त जितिन कुमार उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 148/2023 धारा 323/363/366/376/504 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट पंजीकृत कराया गया था जिसमे अभियुक्त जितिन कुमार उपरोक्त नामजद अभियुक्त था जो काफी दिनो से फरार से चल रहा था आज मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । जिसके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार का दिनांक व समय व स्थान —- दिनांक 08.04.2023 समय 10.50 बजे स्थान बडेल चाय वाले की दुकान से आगे आगरा की ओर सर्विस रोड थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. जतिन कुमार उर्फ जीतू पुत्र जगदीश शर्मा निवासी गली मंगलसेन थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
आपराधिक इतिहास-
1. जतिन कुमार उर्फ जीतू पुत्र जगदीश शर्मा निवासी गली मंगलसेन थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
1. मु0अ0स0 148/2023 धारा 323/363/366/376/504 भादवि व ¾ पोक्सो एक्ट व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1.प्र0नि0 श्री बेगपाल सिह थाना टूण्डला फिरोजाबाद
2. उ0नि0 श्री योगेश कुमार थाना टूण्डला फि0बाद।
3. हैका0 दिलीप कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।
4.का0 अमित कुमार थाना टूण्डला जिला फिरोजाबाद ।