फ़िरोज़ाबाद के थाना टूंडला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान दिनोली के पास से गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के बाइक और नाजायज हथियार बरामद किये है
पुलिस हिरासत में खड़े भीमसेन पुर्फ भीमा और इशराज और सिंधी है, दोनों आरोपी वाहन चोर गिरोह के शातिर बदमाश है, sog और थाना टूंडला पुलिस ने शुक्रबार की देररात मुठभेड़ के दौरान गांव दिनोली रोड से गिरफ्तार किया है,पुलिस गिरत में आये बदमाशों पर करीव एक दर्जन से अधिक केश दर्ज है, फ़िरोज़ाबाद एसपी सिटी ने शनिबार की दोपहर करीव डेढ़ बजे वार्ता कर खुलाशा किया है, पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 5चोरी की बाइक और नाजायज हथियार और मोबाइल फोन बरामद किये है पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के बाद सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है
About Author
Post Views: 311