फिरोजाबाद मुकद्दस रमजान के तीसरे जुमे की नमाज नगर की प्रमुख की विभिन्न मस्जिदों में अकीदत के साथ अदा की गई
फिरोजाबाद रमजान के तीसरे जुमे की नमाज अदा की गई
नमाज के बाद मुल्क व कौम की बेहतरी के लिए दुआ भी की गई।
इस समय पवित्र रमजान माह चल रहा है। इस मुकद्दस माह में मुसलमान बड़े ही अदब एहतराम के साथ नमाज रोजे में लगे हुए हैं। शुक्रवार को इस पवित्र माह के तीसरे जुमे 15 में रोजे की नमाज विभिन्न मसजिदों मे बड़े ही अकीदत के साथ पढ़ी गई।
सुबह से ही मुस्लिम समाज के बुजुर्ग नौजवान बच्चे जुमे की तैयारी करते रहे फिर जुमे की नमाज मस्जिदों में आकर नमाज अदा करी उधर घरों में महिलाओं ने नमाज अदा की।
नमाज के बाद मस्जिदों में मुल्क की तरक्की के लिए अमन चैन प्यार मोहब्बत के लिए दुआएं की गई।
नमाज के बाद लोग बाजारों में खरीदारी करते रहे। शाम 5:00 बजे से ही महिलाओं ने इफ्तार के लिए पकवान बनाना शुरू करें। 6:41 पर परिवार के सभी लोगों ने एक साथ बैठकर रोजा खोला। फिर रात में तरावीह की नमाज अदा की। शहर की प्रमुख जामा मस्जिद पर सीओ सिटी कमलेश सिंह ने पहुंचकर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान। जामा मस्जिद के सेक्रेटरी सूफी जमील नासिर अबररी और नमाजियों से मुलाकात की और हाल-चाल जाना और कहा कि पुलिस आपकी सेवा सुरक्षा के लिए है आज पूरे नगर में मिश्रित आबादी वाली मस्जिदों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है आप किसी भी टाइम 112.चौकी.इंचार्ज. व थाना या मुझसे संपर्क कर सकते हैं आपकी तुरंत सुनवाई की जाएगी।
शहर की प्रमुख प्राचीन जामा मस्जिद में मौलाना असद अलीम शमशी, प्राचीन शाही मस्जिद में मोहम्मद आरिफ साहब, मस्जिद मेवा फरोशान में मौलाना शफी अहमद कासमी साहब, मस्जिद आगा शाह मौलाना फारुख साहब, मस्जिद शेख लतीफ मुफ्ती तनवीर अहमद कासमी साहब,
खजूरी मस्जिद मुफ्ती कासिम रजी साहब, साबरी मस्जिद मौलाना तनवीर उल कादरी साहब, मक्का मस्जिद मौलाना अमीन अख्तर साहब, नलबंद मस्जिद मुफ्ती फारूक साहब, कादरी मस्जिद रफीउद्दीन कादरी साहब, हैदरी मस्जिद अरशद रजवी साहब, अल्लाह मस्जिद मौलाना कासिम साहब, कर्बला मस्जिद वकील अहमद साहब, अनेक मस्जिदों के इमामो ने नमाज अदा कराई।
हिकमत उल्ला खान ने अपनी पूरी टीम के साथ नगर में भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं को देखते रहे
प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अच्छे इंतजाम के लिए शुक्रिया अदा किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh