फिरोजाबाद पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आदतन अपराधियों के विरुद्ध लगातार की जा रही है कड़ी कार्यवाही ।

🟥 जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद महोदय द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु वर्ष 22 अपराधियों को 06 माह के लिये किया गया जिलाबदर ।

🟦 06 माह तक 22 जिला बदर अपराधी रहेगें जिले की सीमा से बाहर ।

🟧 जिला बदर अवधि के दौरान जनपद की सीमा में पाये जाने पर की जायेगी कठोर वैधानिक कार्यवाही ।

🟩 एसएसपी फिरोजाबाद का आदतन अपराधियों को संदेश अपराध का रास्त छोड दें अन्यथा फिरोजाबाद पुलिस की कठोर कार्यवाही के लिये तैयार रहें ।

जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने हेतु श्रीमान जिलाधिकारी एवं एसएसपी फिरोजाबाद के संयुक्त निर्देशन में अपराधियों पर कडी कार्यवाही करते 22 अभियुक्तों को 06 माह के लिये जिलाबदर किया गया है । जिलाबदर अवधि के दौरान जनपद में प्रवेश या कही भी पाये जाने पर कठोर वैधानिक कार्वयाही की जायेगी । निम्नलिखित अपराधियों को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है ।
थाना उत्तरः-
1-बबलू उर्फ लगका पुत्र पवन कुमारन निवासी तिलक नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
2-सोनू पुत्र गंगाचरण उर्फ मुन्नालाल निवासी रामकिशन नगर थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
3-अखिलेश पुत्र नेमसिंह निवासी कबीरनगर गली नं0 3 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।
4-नकुल यादव पुत्र गंगाराम यादव निवासी रामकिशन नगर गली नं0 3 थाना उत्तर फिरोजाबाद ।

थाना रसूलपुरः-
1-इमरान पुत्र इकलाख निवासी रसूलपुर टंकी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद ।

थाना मटेसनाः-
1-अजय यादव पुत्र अनोखे लाल निवासी ग्राम नरगापुर थाना मटसेना फिरोजाबाद .
2-रौकी पुत्र सुधीर कुमार निवासी रशीदपुर कनैटा थाना मटसेना फिरोजाबाद ।

थाना लाइनपारः-
1-हरविलास उर्फ हल्ला पुत्र रोशन लाल निवासी नगला गिरधारी थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
2-सतीश यादव उर्फ गैंदना पुत्र मानसिंह निवासी ग्राम गुदाऊ थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।
3-देवेश उर्फ भोला पुत्र रामभरोसे निवासी ढोलपुरा थाना लाइनपार फिरोजाबाद ।

थाना नारखीः-
1-बबलू उर्फ बब्बू पुत्र बरकत अली निवासी ग्राम जाटऊ थाना नारखी फिरोजाबाद ।

थाना नगला सिंघीः-
1-लोकेश पुत्र कैलाश चन्द्र निवासी ग्राम ठार टेकचन्द्र थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।
2- कैलाश पुत्र टेकन्द्र चन्द्र निवासी ग्राम ठार टेकचन्द्र थाना नगला सिंघी फिरोजाबाद ।

थाना मक्खनपुरः-
1-सोनू पुत्र नरेश जाटव निवासी नगला माहुआ थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।
2-आनन्द कुमार पुत्र उदयवीर सिंह निवासी नगला भाट थाना मक्खनपुर फिरोजाबाद ।

थाना नसीरपुरः-
राहुल उऱ्फ श्याम प्रवेश पुत्र एवरन सिंह निवासी अब्बासपुर थाना नसीरपुर फिरोजाबाद ।

थाना जसरानाः-
1-सत्यप्रकाश पुत्र राजवीर सिंह निवासी नगाल पर्दमन थाना जसराना फिरोजाबाद ।

थाना फरिहाः-
1-तौफीक पु6 सलीम निवासी ग्राम ईखू थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
2-पंकज सिंह पुत्र जयसिंह निवासी अन्धपुरा थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
3-सीन्टु उर्फ विमल कुमार पुत्र जयसिंह निवासी अन्धपुरा थाना फरिहा फिरोजाबाद ।
4-शाकिर पुत्र सैय्यद हुसैन निवासी ईखू थाना फरिहा फिरोजाबाद ।

एसएसपी फिरोजाबाद का आदतन अपराधियों को संदेश अपराध का रास्ता छोड दें अन्यथा फिरोजाबाद पुलिस की कठोर कार्यवाही के लिये रहे तैयार । भविष्य में किसी भी खुरापाती तत्व द्वारा कोई भी आपराधिक गतिविधि की जायेगी तो उसके विरुद्ध इसी तरीके से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी । किसी भी असमाजिक तत्व / खुरापाती / अपराधी को कतई बख्शा नही जायेगा।

🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया