WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

*शहर के पालीवाल हॉल में पोषण पखवाडे का हुआ आयोजन, धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओें को वितरण की गयी पोषण किटें बच्चों को कराया गया अन्नप्राशन।*

जिलाधिकारी रवि रंजन के निर्देशन में बुधवार को पालीवाल आडिटोरियम हॉल में पोषण पखवाडा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोवोशन अधिकारी आभा सिंह ने पोषण पखवाडे के कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया कि पोषण पखवाड़ा 20 मार्च से 03 अप्रैल 2023 तक कार्यक्रम चल रहा हैं। पोषण पखवाड़ा में प्रचार प्रसार जागरूकता रैली कार्यक्रम प्रत्येक केन्द्र पर थीम-‘‘प्रतिदिन थाली मोटे अनाज वाली, मोटे अनाज की महत्ता, बीमारी रोकथाम कार्यक्रम चलाए जा रहे है। उन्होने पोषण पखवाडे के उददेश्य को विस्तार से बताते हुए कहा कि अनुपूरक पुष्टाहार वितरण, आंगनवाड़ी केन्द्र निर्माण, शाला पूर्व शिक्षा, समुदाय आधारित गतिविधियाँ, ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, मेोटे अनाज की महत्ता कार्यक्रम, बीमारी रोकथाम कार्यक्रम का आयोजन किए गए है। वी0एच0एस0एन0डी0 दिवस का आयोजन 0 से 6 वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी कार्यक्रम चल रहे है। हेण्डवॉश-डे कार्यक्रम, केन्द्र पेरिसर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोंजन आ0बा0केन्द्रों पर चल रहे है। उन्होने बताया कि ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधियोे की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय गोष्ठी कार्यक्रम मोटे अनाज के जागरूकता कार्यक्रम, वी0एच0एस0एन0डी0 दिवस का आयोजन 0 से 6 वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी कार्यक्रम, आरोग्य मेला का आयोजन, पोष्ट्रिक आहार कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों पर, वजन दिवस कार्यक्रम सैम व मैम बच्चों का स्वास्थ्य प्रबन्धन, एन0आर0सी0 सन्दर्भन एवं एस0डी0जी0 गोल, सी0बी0ई0 गतिविधि अन्तर्गत गोद भराई कार्यक्रम/मोटे अनाज थाली जागरूकता कार्यक्रम (आ0बा0केन्द्रों पर), वी0एच0एस0एन0डी0 दिवस का आयोजन (0 से 6 वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी) कार्यक्रम आयोजित किए गए है।
उन्होने बताया कि 30 मार्च को स्थानीय फल व सब्जियों एवं मेाटे अनाज महत्ता कार्यक्रम व प्रदर्शनी आ0बा0केन्द्रों पर, 31 मार्च को वजन दिवस कार्यक्रम सैम व मैम बच्चों का स्वास्थ्य प्रबन्धन, एन0आर0सी0 सन्दर्भन एवं एस0डी0जी0 गोल, 01 अप्रैल को वी0एच0एस0एन0डी0 दिवस का आयोजन 0 से 6 वर्ष के बच्चों की वृद्धि निगरानी कार्यक्रम, 02 अप्रैल को आरोग्य मेला का आयोजन, पोष्ट्रिक आहार कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों पर 03 अप्रैल को किशोरियों-महिलाओं में एनीमिया जागरूकता हेतु कार्यक्रम, पौषण वाटिका स्थापना कार्यक्रम आ0बा0केन्द्रों पर चलेगा। इस अवसर पोषण किटों का वितरण किया गया व बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया व अच्छे कार्य करने वाली आगनबाडी कार्यकत्रियों को प्रशंसा पत्र भी दिए गए। कार्यक्रम में जादू प्रोगाम के द्वारा भी जागरूकता की गयी। कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला सूचना अधिकारी दयाशंकर, डीएसओ सहित कार्यालय स्टाफ व आगनबाडी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

About Author

Join us Our Social Media