WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के छठवें दिन गांव बैंदी में पुस्तक मेले का आयोजन किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी, प्रिया सिंह के निर्देशन में आयोजित पुस्तक मेले का शुभारम्भ खंड शिक्षाधिकारी विजय सिंह ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। पुस्तक मेले में छात्राओं द्वारा कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए। पुस्तक मेले में पुस्तकों के साथ नोटबुक, पेंसिल, इरेज, शार्पनर, स्केल, कलर्स, पेंसिल बॉक्स, ज्योमेट्री बॉक्स तथा पेन आदि के स्टॉल लगाए गए। पुस्तक मेले में स्वयंसेवकों द्वारा अत्यंत उत्साह के साथ कुल 12 स्टॉल लगाए। मेले में खंड विकास अधिकारी विजय सिंह, एआरपी राम कुमार शर्मा एवं बलजीत सिंह, पूर्व कानूनगो ओम प्रकाश, धर्मेंद्र कुमार, प्रधान बैंदी वंशिका राज और पूर्व ग्राम प्रधान पवन शर्मा, प्रधानाध्यापक देवेंद्र कुमार, शिक्षक शबनम, असलेखा और अमिता शर्मा ने छात्राओं को हौंसला अफजाई किया। प्राथमिक विद्यालय बैंदी के पुनरूत्थान हेतु महाविद्यालय इकाई द्वारा योगदान स्वरूप आवश्यक फर्नीचर प्रदान किया। सायं कालीन सत्र में स्वयंसेवकों के मनोरंजन हेतु विविध प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे स्वयंसेवकों द्वारा रंगोलियां, सेल्फी प्वाइंट आदि बनाए।

About Author

Join us Our Social Media