WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.56 PM (1)
WhatsApp Image 2024-03-22 at 8.27.55 PM

फिरोजाबाद। भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव समिति द्वारा भगवान महावीर की जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की जायेंगे।
समिति अध्यक्ष सुनील कुमार जैन सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि चार अप्रैल से लेकर छह अप्रैल तक भगवान महावीर जयंती आचार्य 108 आदित्य सागर महाराज के पावन सानिध्य में नसिया जी मंदिर स्थित मेला स्थल पर धूमधाम से मनाई जायेगी। मेला स्थल पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि चार अप्रैल का दोपहर 12 बजे भगवान महावीर स्वामी की नयनभिराम भव्य रथयात्रा राजा दालमिल से निकाली जायेगी। जो कि अट्टा वाला मंदिर, सदर बाजार, गंज चौराहा, पुराना डाकखाना चौराहा, कोटला रोड होते हुए नसिया जी जैन मेला स्थल पर पहुंचेगी। जहॉ पर श्रीजी का अभिषेक होगा। महामंत्री तरूण कुमार जैन रूद्व्राक्ष ने बताया कि रात्रि में भगवान महावीर का भव्य पालना का कार्यक्रम होगा। पांच अप्रैल को प्रात छह बजे श्रीजी का 108 कलशों द्वारा अभिषेक एवं शांतिधारा, प्रातः सात बजे श्रीजी का पूजन एवं प्रात नौ बजे आचार्य श्री द्वारा प्रावचन, दोपहर एक बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम, सायं सात बजे भगवान महावीर स्वामी की 2622 दीपों से महाआरती और आठ बजे नृत्य नाटिका कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। वहीं छह अप्रैल को सांय चार बजे श्रीजी की रथयात्रा वापिसी होगी। साथ ही कार्यकर्ता सम्मान समारोह एवं रात्रि आठ बजे अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। वार्ता के दौरान कोषाध्यक्ष अंकित कुमार जैन, ऑडीटर अभिनव जैन, मीडिया प्रभारी अजय जैन बजाज, राज जैन, मेला संयोजक चंद्रप्रकाश जैन, रथयात्रा संयोजक संजीव जैन एडवोकेट, अरूण जैन पीली कोटी, प्रमोद जैन राजा, ललित जैन रूपरिया, ललितेश जैन दुर्गेश, मयंक जैन माइक्रोटेक, सनत जैैन आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media