-संघ ने 60 स्थानों पर किया नववर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम
-स्टीकर लगा, कैलेंडर बांट और चंदन लगा दी हार्दिक शुभकामनाएं
फिरोजाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिवस पर 60 बस्तियों में अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख छह उत्सवों में से पहला उत्सव वर्ष प्रतिपदा है। साथ ही इसके संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार जी का जन्म वर्ष प्रतिपदा पर ही हुआ था।
हिंदू संस्कृति को अक्षुण्य बनाने हेतु एवं हिंदू संगठन की दृष्टि से यह उत्सव संघ के लिए परम पवित्र और आवश्यक बना हुआ है। इस अवसर पर वक्ताओं ने कुछ प्रमुख बिंदु जैसे इसी दिन ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी, श्री राम और युधिष्ठिर का राज्याभिषेक, सिक्खों के द्वितीय गुरु अंगददेव का प्रकाश उत्सव, संत झूलेलाल का प्रकोत्सव, चौत्र नवरात्रों का प्रारंभ, महाराजा विक्रमादित्य द्वारा विक्रम संवत का शुभारंभ, महर्षि दयानंद सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रणेता डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिवस आदि पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि भारत की कालगणना सबसे प्राचीन है अंग्रेजों की कालगणना से पूर्व में विक्रम संवत की रचना हुई है। वैज्ञानिकों ने भी इसकी सत्यता को जांचा और परखा है। हम सभी का दायित्व है कि हम अपनी भारतीय संस्कृति को न सिर्फ बचाए रखें बल्कि विश्व पटल पर एक अनोखी छाप छोड़ने का कार्य करें। आज भी हिंदू समाज में हिंदी माह के नाम पर ही विविध प्रकार के संस्कार होते हैं चाहें वह नाम संस्कार हो अथवा विवाह संस्कार व अन्य कोई भी। हम सभी को एक दूसरे को इस अवसर पर नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करनी चाहिए।
इस अवसर पर करौली मंदिर स्थित बगीची में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ब्रज प्रांत के सह प्रांत प्रचार प्रमुख कीर्ति जी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस पावन अवसर पर हैं संकल्प लेना चाहिए कुछ और बेहतर कार्यों के लिए। विदित हो कि सम्पूर्ण चंद्रनगर महानगर 10 नगरों में विभाजित है। इन नगरों में बस्तियां विभाजित हुई हैं, इस प्रकार संघ के रचनानुसार समूचा महानगर 70 बस्तियों में विभाजित है। जिनमें से 60 बस्तियों में नववर्ष प्रतिपदा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्वयंसेवकों ने समाज के लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं तथा उनके घरों, गाड़ी व प्रतिष्ठान पर स्टीकर चस्पा भी किए तथा हिंदी नववर्ष के कैलेंडर भी वितरित किए, तो कहीं लोगों के मस्तिष्क पर चंदन लगाया गया। कार्यक्रम में महानगर कार्यकारिणी, नगर कार्यकारिणी सहित समस्त स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस टीम द्वारा फैजान पुत्र असलम निवासी हाजीपुरा जाटवपुरी थाना रसूलपुर फिरोजाबाद को जैन मंदिर चौराहे के पास से स्पोर्ट बाइक नम्बर DL -6S-AR-6149 जो मोडिफाइड़ साइलेंसर लगाए हुए है एवं जिससे हैवी आवाज निकल रही थी