थाना बसई मौहम्मदपुर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सोफीपुर में गैंग लीड़र महाराज सिंह द्वारा अपनी पत्नी पुष्पा देवी व पुत्रगणो संग मिलकर तांत्रिक विद्या का झाँसा देकर सीधे-साधे लोगों से अवैध रूप से धन किया गया था अर्जित ।
🟦 श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय जनपद फिरोजाबाद के आदेश के अनुपालन में थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस व राजस्व टीम द्वारा धारा 14(1) के अन्तर्गत अभियुक्ता 1.पुष्पा देवी एवं 2.महाराज सिंह की कुल 83,40,750 रुपये की चल- अचल सम्पत्ति को मौके पर जाकर किया गया है कुर्क ।
🟥 जिलाधिकारी फिरोजाबाद महोदय द्वारा अभियुक्तगणों की कुल 87,25,750 रुपये की चल- अचल सम्पत्ति को कुर्क करने का दिया गया था आदेश जिसमें शेष सम्पत्ति की कुर्की हेतु अग्रिम कानूनी कार्यवाही है प्रचलित ।
🟩 जिलाधिकारी फिरोजाबाद महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में अपराधियों पर लगातार की जा रही है धारा 14(1) के अन्तर्गत प्रभावी कार्यवाही ।
श्रीमान जिलाधिकारी फिरोजाबाद महोदय के आदेश के क्रम में सरकार बनाम महाराज सिंह आदि के अनुपालन में व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में व तहसीलदार सदर व क्षेत्राधिकारी सदर व क्षेत्रीय लेखपाल जनपद फिरोजाबाद की मौजूदगी में अभियुक्ता श्रीमती पुष्पा देवी पत्नी महाराज सिंह व महाराज सिंह पुत्र स्व0 विजय सिंह निवासीगण ग्राम सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद की आज दिनांक 22.03.2023 को चल व अचल सम्पत्ति अन्तर्गत धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट गिरोबन्द एवं असमाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अन्तर्गत कुर्क करने की कार्यवाही की गयी है । अभियुक्तगण उपरोक्त की कुर्क की गयी सम्पत्ति का विवरण निम्नवत हैः-
कुर्क की गयी चल सम्पत्ति का विवरणः-
1. एक अदद बुलेरो महिन्द्रा कम्पनी कार जिसका नम्बर UP 83 AQ 4100 – कीमत — 5,25,000/-रूपये
2. एक अदद एक्टिवा होन्डा कम्पनी स्कूटी जिसका नम्बर UP 80 DY 3071 – कीमत — 35000/-रूपये
कुर्क किये जाने हेतु शेष सम्पत्ति का विवरणः-
1.एक अदद ट्रैक्टर UP83-AR-8971जिसकी कीमत 3,85,000 है ( कुर्की के दौरान मौके पर नही मिला अग्रिम कार्यवाही की जा रहा है )
कुर्क की गयी अचल सम्पत्ति का विवरणः-
1. मौजा सोफीपुर के अन्तर्गत गाटा सं0 467/0.307 हेक्टेयर में से 0.230 हेक्टेयर कीमत 28,75,000/-रूपये
2. मौजा सोफीपुर अन्तर्गत क्षेत्रफल 465 वर्गमीटर प्रलेख सं0 12031/2014 कीमत 23,25,000/-रूपये
3. मौजा सोफीपुर अन्तर्गत क्षेत्रफल 46.5 वर्गमीटर प्रलेख सं0 10070/2013 कीमत 2,32,500/-रूपये
4. मौजा सोफीपुर अन्तर्गत क्षेत्रफल 172.05 वर्गमीटर प्रलेख सं0 4488/2016 कीमत 8,60,250/-रूपये
5. मौजा सोफीपुर अन्तर्गत क्षेत्रफल 74.4 वर्गमीटर मय मकान निर्माण प्रलेख सं0 7270/2019कीमत 14,88,000/-रूपये की सम्पत्ति को कुर्क किया गया। कुर्क की गयी सम्पत्ति के सम्बन्ध में आख्या श्रीमान जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित की जायेगी ।
सम्पत्ति कुर्क करने वाली पुलिस एवं प्रशासनिक टीम:-
1. श्री हीरालाल कन्नौजिया — क्षेत्राधिकारी सदर जनपद फिरोजाबाद ।
2. श्री सुरेन्द्र सिंह — तहसीलदार सदर जनपद फिरोजाबाद ।
3. श्री कृपाल सिंह – थानाध्यक्ष थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
4. श्री अमर सिंह – चौकी प्रभारी चन्द्रवार थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
5. श्री प्रदीप कुमार उपाध्याय – उपनिरीक्षक थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
6. श्री भगवती प्रसाद – उपनिरीक्षक थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
7. श्री उमेश कुमार – क्षेत्रीय लेखपाल जनपद फिरोजाबाद ।
8. मुख्य आरक्षी 46 नरेन्द्र सिंह यादव – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
9. मुख्य आरक्षी 566 श्रीराम – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
10.मुख्य आरक्षी 771 प्रेमदत्त शर्मा – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
11.आरक्षी 1337 शुकीन खान – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
12.आरक्षी 786 प्रशान्त कुमार – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
13.आरक्षी 1120 समय सिह – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
14.महिला आरक्षी 1314 प्रियंका चौधरी – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।
15.म0आ0 1299 शिल्पा – थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद ।