फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ द्वारा पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाली की मांग उठाई।
मंगलवार को विकास भवन परिसर में जनपद के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही कर्मचारियों ने विकास भवन परिसर से कलैक्ट्रेट, दीवानी एवं सीएमओ कार्यालय होते हुए रैली निकालकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की। धरना प्रदर्शन में कलैक्ट्रेट कर्मचारी संघ के प्रांतीय मंत्री अजीत उपाध्याय ने कहा कि पुरानी पेंशन हम कर्मचारियों का अधिकार है। सर्वोच्च न्यायालय ने हमारी मांग को जायजा ठहराया है। फिर भी सरकार न्यायालय के आदेशों की अवेहलता करते हुए अपनी हठधर्मिता पर अड़ी है। चतुर्थ श्रेणी महासंघ के प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा हम सरकार की वह ताकत है, अगर हमने वीडा उठा लिया तो सरकार के सभी पटल बंद हो जायेंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक ध्रुव कुमार आचार्य व लटूरी सिंह ने कहा कि 1986 में भी सरकार ने अपनी हठधर्मिता दिखाई थी। और कर्मचारियों के उत्पीड़न की कार्यवाही की थी। लेकिन कर्मचारियों की शक्ति के कारण उस समय भी सरकार को झुकना पड़ा और कर्मचारियां की जायज मांगों को मानना पड़ा। इस दौरान उ.प्र. राज्य कर्मचरी संयुक्त परिषद के महामंत्री जितेन्द्र यादव, प्रदीप कुमार पांडे, राजेश कुमार निगम, प्रो. सलिल वर्मा, प्रेम स्वरूप शर्मा, संदीप दीक्षित, रमन कुमार, इंद्रपाल सिंह, योगेश चंद्र यादव, तिलक सिंह, महेन्द्र सिंह, दिनेश चंद्र यादव, रामनरेश यादव, बलराम सिंह, मुकेश कुमार, नरेन्द्र शर्माद्व महीपाल सिंह उपाध्यक्ष, संदीप बाल्मीकि, राजकुमार, रागिनी, रूबीना परवीन, बबिता, गुडडी, प्रेमकिशोर, सौरव गुप्ता, गौरव कुमार, संजय शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया