रिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में आज दिनाँक 21-03-23 को जनपद में प्रभारी यातायात श्री गगन गौड़ के नेतृत्व में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा जनपद के भिन्न-भिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान कुल 10 ई-रिक्शा को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर सीज किया गया है । यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु दो दिन ITMS के द्वारा प्रचार-प्रसार भी किया गया है । जनपद में ट्रिपल राईडिंग करने वालों के विरुद्ध भी प्रभावी कानूनी कार्यवाही की गई है । इस प्रकार सम्पूर्ण अभियान के दौरान जनपद यातायात पुलिस टीम द्वारा कुल 380 वाहनों के चालान किये गये हैं । जनपदवासियों से अपील है कि यातायात नियमों का हमेशा पालन करें । सतर्क रहें, सुरक्षित रहें ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया