टुंडला: राजकीय पॉलिटेक्निक टूंडला दिनांक 18/03/2023 को रोजगार मेले का आयोजन हुआ जिसमे राजकीय पॉलिटेक्निक टूंडला, राजकीय पॉलिटेक्निक फिरोजाबाद, राजकीय पॉलिटेक्निक कोटवन मथुरा, राजा बलवंत सिंह पॉलिटेक्निक बिचपुरी आगरा, राजकीय पॉलिटेक्निक आगरा, | माहामाया पॉलिटेक्निक हाथरस सहित कई संस्थाओं के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया।

संस्था के प्रधानाचार्य श्री अशरफ अली ने बताया कि रोजगार मेले में INDIA JAPAN LIGHTING PVT LTD. REWARI HARYANA, AISIAN AUTOMOTIVE ROHTAK YAZAKI CORPORATION INDIA PVT LTD BHIWADI RAJASTHAN, FIEM INDUSTRIES ALWAR कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार किया गया जिसमे 430 छात्र- छात्राओं ने पंजीकरण कराया एवं जिसमे 198 छात्र एवम् 22 छात्राओं को अंतिम रूप से चयन हुआ।
संस्था के प्रधानाचार्य श्री अशरफ अली एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री कपिल कान्त स्वरुप ने चयनित छात्र-छात्राओ को भदाई दी इस मौके पर संस्था के श्री मयंक निरूपण सिंह, मुकेश कुमार, निर्मल कुमार, रोहन यादव, मनोज कुमार, मो० शारिब, कृष्ण कान्त, दीपक कुमार आदि मुख्य रूप से मोजूद रहे ।

राजकीय पॉलिटेक्निक, पहाड़पुर भौंडेला, टूण्डला फिरोजाबाद
——–
पॉलिटेक्निक में प्रवेश शुरु एक मई तक करें आवेदन:

टुंडला: फिरोजाबाद सहित उत्तर प्रदेश के समस्त पॉलिटेक्निक संस्थाओं में दाखिले के लिए होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसके लिए एक मई तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किये जा सकते हैं राजकीय पॉलिटेक्निक टूंडला के प्रधानाचार्य श्री अशरफ अली ने बताया कि राजकीय पॉलिटेक्निक टूंडला में सिविल, यांत्रिकी एवं प्लास्टिक एंड मोल्ड टेक. आदि पाठ्यक्रमों पर आधारित कोर्स संचालित हैं
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा मे हाई स्कूल पास एवं हाई स्कूल परीक्षा में सम्मिलित हो रहे छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं, प्रवेश परीक्षा एक जून से छह जून के बीच आयोजित की जाएगी । विशेष जानकारी के लिए राजकीय पॉलिटेक्निक टूंडला में संपर्क कर सकते हैं ।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh