फिरोजाबाद। लेबर कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय कटरा पठानान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 व 7 के छात्र-छात्राओं ने कक्षा आठ के विद्यार्थियों को विदाई दी। साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुती दी।
प्रधानाध्यापिका कल्पना राजौरिया ने कहा कि कार्यक्रम में आज छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी है। कार्यक्रम में छात्र अध्यापिका फरदीन ने मिस फेयरवेल और मिस्टर फेयरवेल का चुनाव कराया। जिसमें मिस फेयरवेल के रूप में कक्षा 8 की शुमायला का चयन किया गया। मिस यूपीएस कटरा पठानान सोना तथा, मिस्टर यूपीएस कटरा पठानान अभिषेक कुमार सिंह को चुना गया।
About Author
Post Views: 268