एसओजी / सर्विलांस / स्वॉट टीम फिरोजाबाद द्वारा गम्भीर अपराधों के मामलें की गयी कार्यवाहीः- 📌📌
🚨 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री आशीष तिवारी के निर्देशन में विगत 01 वर्ष के अन्तर्गत एसओजी / सर्विलांस / स्वॉट टीम द्वारा गम्भीर अपराधों के मामलों में की गयी है प्रभावी कार्यवाही ।
🚓 जनपद फिरोजाबाद में पिछले 01 वर्ष के अन्तर्गत गम्भीर अपराध जैसे- हत्या के मामलों में प्रभावी कार्यवाही करते हुए एसओजी / सर्विलांस / स्वॉट टीम द्वारा कुल 25 अपराधों में से 20 मुकदमों का सफल अनावरण किया जा चुका है तथा शेष 05 पर कार्यवाही प्रचलित है ।
💂♂️ एसओजी / सर्विलांस / स्वॉट टीम द्वारा विगत 01 वर्ष के दौरान लूट के कुल 31 अपराधो में से 29 का सफल अनावरण कर अभियुक्तों को जेल भेजा जा चुका है तथा शेष बचे 02 पर कार्यवाही जारी है ।
🎯 विगत 01 वर्ष के दौरान चोरी के कुल 77 अपराध एसएसपी महोदय द्वारा एसओजी / सर्विलांस / स्वॉट टीम को अनावरण करने हेतु दिये गये थे जिनमे से टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही कार्यवाही करते हुए 51 अपराधों का अनावरण कर अपराधियों को भेजा जा चुका है सलाखों के पीछे तथा अन्य 26 पर कार्यवाही की जा रही है ।
📈 एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा एसओजी / सर्विलांस / स्वॉट टीम को विगत 01 वर्ष में महिला सम्बन्धी अपराध धारा 363/366 भादवि के कुल 363 मुकदमों में कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसमें से एसओजी / सर्विलांस / स्वॉट टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए 304 अपहर्ताओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सपुर्द किया जा चुका है तथा 18 अपर्हताओं की डाटा प्राप्त हो चुका है जल्द ही बरामद किया जायेगा तथा शेष बची 41 अपर्हताओं की तलाश हेतु कार्यवाही की जा रही है ।
📝 एसएसपी फिरोजाबाद द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम लगाने हेतु एसओजी / सर्विलांस / स्वॉट टीम को 24*7 एक्टिव मोड़ पर रखा गया है अपराधियों के लिये नजीर कि अपराध का रास्ता छोड़ दे अन्यथा अपना बहुमूल्य जीवन अपने परिवारीजनों से दूर जेल की सलाखों के पीछे बिताना पड़ेगा । आपका एक अपराध आपके जीवन की सारी खुशियों को नष्ट कर सकता है सोचे, समझे और एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें । फिरोजाबाद पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद द्वारा विगत 01 वर्ष के दौरान जनपद में घटित गम्भीर अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु एसओजी / सर्विलांस / स्वॉट टीम को सफल अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था जिसमें महोदय द्वारा गम्भीर अपराध हत्या के कुल 25 मामलें , लूट के कुल 31 मामलें , चोरी के कुल 77 मामलें, बालिकाओं के अपहरण(धारा 363/366 भादवि) के कुल 363 मामलें दिये गये थे । जिनमें एसओजी / सर्विलांस / स्वॉट टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए हत्या के कुल 20 मामलों का सफल अनावरण किया जा चुका है तथा शेष बचे 05 पर कार्यवाही जारी है इसी तरफ लूट के कुल 29 मामलों का सफलता पूर्ण अनावरण कर अभियुक्तों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है तथा शेष बचे 02 मामलों पर कार्यवाही जारी है । चोरी में कुल 51 मामलों का सफल अनावरण किया जा चुका है तथा शेष बचे 26 पर कार्यवाही की जा रही है । महिला सम्बन्धी अपराध धारा 363/366 भादवि के मामलों में अब तक कुल 304 अपहर्ताओं को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया जा चुका है तथा 18 मामलों में डाटा तैयार है अपर्हताओं की बरामदगी शेष है शेष बची 41 अपर्हताओं की तलाश की कार्यवाही की जा रही है ।
एसएसपी फिरोजाबाद का अपराधियों को संदेश अपराध का रास्त छोड़ दे अन्यथा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी किसी भी अपराधी को किसी भी तरह से बख्शा नही जायेगा अपना कीमती जीवन बिताना होगा सलाखों के पीछे । किसी भी असमाजिक तत्व के बहकावे में आकर किसी भी प्रकार से कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित न करें ।
🚔 फिरोजाबाद पुलिस जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु कटिबद्ध है ।🚔